मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स बन रहे कोविड सेंटर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अगल-अलग वार्ड हैं. मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्सों को रहने की व्यवस्था भी कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के भीतर ही की गई है. इस कोविड सेंटर को एलएनजेपी अस्पताल के साथ जोड़ा जाएगा.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले महीने के मुकाबले अब दिल्ली में केसेज कम हो रहे हैं. थोड़ी स्टेबिलिटी आ रही है, स्थिति नियंत्रण में हो रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि इतनी जो फैसिलिटी हम क्रिएट कर रहे हैं, इनकी भगवान न करे जरूरत पड़े. अगर जरूरत पड़ती है तो हमारे प्रयास में किसी तरह की कमी नहीं है. हम आगे भी और तैयारी करते रहेंगे कि कहीं अगर केसेज में बढ़ोतरी होती है तो उसके लिए तैयार रहें.
अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से फैलने वाला है
'आजतक' के सवाल पर कि क्या दिल्ली में खतरा टला गया है? सीएम केजरीवाल ने जवाब में कहा कि 'खतरा तो है. यह ऐसा वायरस है, जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता. कब बढ़ जाएगा कब घट जाएगा, कोई कुछ नहीं जानता.'
कोविड मरीजों के लिए हाईटेक व्यवस्था
'डॉक्टर्स फॉर यू' संस्था को कॉमनवेल्थ गेम्स के कोविड सेंटर में व्यवस्थाओं का जिम्मा मिला है. फिलहाल डेढ़ सौ बेड के साथ इस सेंटर को शुरू किया जा रहा है. डॉक्टर्स फॉर यू की तरफ से सेंटर का जिम्मा संभाल रहे डॉ रजत जैन ने बताया कि हर एरिया में बायो टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. हर बेड के साथ एक बेल का कनेक्शन दिया जाएगा ताकि अगर मरीज को किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो वह बेल बजाकर पास ही हेल्पडेस्क पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी तक अपना संदेश पहुंचा सकें. स्वास्थ्यकर्मी इस बात को मॉनिटर करते हैं कि कौन से बेड पर मौजूद मरीज को सहायता की जरूरत है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गंभीर मरीजों के लिए व्यवस्था अलग
डॉक्टर्स फॉर यू चेयरमैन रजत जैन के मुताबिक ऐसे कोरोना मरीज जिनकी तबीयत गंभीर हो जाती है या जिन्हें ICU में भर्ती करने की ज़रूरत पड़ती है, उनके लिए सामान्य मरीजों से अलग एक केबिन बनाया जा रहा है. अगले सोमवार से यहां मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. हर बेड के बीच एक तय दूरी है और साथ ही 2 बेड्स के बीच मरीज के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था भी होगी. मरीज के बैठने के लिए, हर बेड के साथ एक कुर्सी भी है. साथ ही पूरे एरिया में सीसीटीवी के जरिए भी मॉनिटरिंग की जाएगी.
पंकज जैन