दिल्ली के बच्चों ने लंग इमेज बनाकर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड,गिनीज में दर्ज

इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए दिल्ली के 35 स्कूलों के 5500 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया और 6 महीनों की कड़ी मेहनत के बाद इस लंग इमेज को शनिवार को ग्राउंड में बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Advertisement
दिल्ली के 35 स्कूलों के 5500 से ज्यादा बच्चों ने लिया हिस्सा दिल्ली के 35 स्कूलों के 5500 से ज्यादा बच्चों ने लिया हिस्सा

रणविजय सिंह / प्रियंका सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:38 AM IST

दिल्ली की आबोहवा में घुलता मिलता प्रदूषण लोगों की एक-एक सांस पर पहरा लगा रहा है. इसी प्रदूषित हवा का असर है जो दूसरे शहरों के मुकाबले राजधानी में रहने वाले लोगों के फेफड़ो की सेहत में ज़मीन आसमान का फर्क हैं. इसी प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता जगाने के लिए लंग केअर फाउंडेशन की टीम ने शनिवार त्यागराज स्टेडियम में 5500 से ज्यादा बच्चों की मदद से दुनिया की सबसे बड़ी लंग इमेज बनाई. इस इमेज से चीन और अबुधाबी का रिकॉर्ड टूट गया.  

Advertisement

इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए दिल्ली के 35 स्कूलों के 5500 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया और 6 महीनों की कड़ी मेहनत के बाद इस लंग इमेज को शनिवार को ग्राउंड में बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस इमेज में बच्चों को गुलाबी और नीले रंग की एक कॉस्ट्यूम पहनाकर एक पर्टिकुलर इमेज में बैठाया गया.

इन गुलाबी फेफड़ों को बाद में बच्चों ने अपने हुड को उतारकर काले रंग से भी प्रदर्शित किया जो कि प्रदूषण की वजह से काला होता फेफड़ा नज़र आया.  लंग केअर फाउंडेशन से डॉ, अरविंद कुमार ने बताया कि अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को अपने-अपने हिस्से का शेप बनाने की प्रैक्टिस करवाई जा रही थी.

गिनीज टीम ने भी पूरी जांच परख के बाद इस लार्जेस्ट लंग इमेज को 5 मिनिट तक होल्ड करवाने के बाद इस रिकॉर्ड की घोषणा की. रिकॉर्ड बनते ही बच्चों में खुशी और उत्साह की लेहर दौड़ गई. इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के गवर्नर अनिल बैजल ने भी शिरकत की.

Advertisement

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट गवर्नर ने रिसीव करके बच्चों को समर्पित किया. गिनीज ऑफिसियल ने हमें बताया कि इमेज की शेप को टैली करने के बाद ही हम रिकॉर्ड के लिए आगे बढ़ सकते हैं. आज ग्राउंड में बनी ये इमेज उस इमेज से मेल खानी चाहिए जो हमें समिट की गई थी.

कई महीनों की मेहनत के बाद आज इन बच्चों ने कड़ी धूप में करीब 3 से 4 घंटे में ये पूरा लंग इमेज बनाया. धूप तेज़ होने के कारण बीच में बच्चों को थोड़ी परेशानी तो हुई लेकिन बच्चों ने हार नहीं मानी और रेकॉर्ड बनने तक अपना अनुशासन बनाये रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement