टीपू पर दिल्ली विस स्पीकर का BJP से सवाल- क्या संविधान निर्माता देशद्रोही थे?

दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने टीपू सुल्तान का इतिहास बताते हुए कहा, 'बीजेपी को टीपू सुल्तान की तस्वीर पर आपत्ति हुई है. टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध किया था, मैं टीपू सुल्तान को क्रांतिकारी और देशभक्त मानता हूं. टीपू सुल्तान से बीजेपी को इतनी दिक्कत है तो सबसे पहले वो संविधान के पेज 144 से उन्हें हटा दे.'

Advertisement
दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल

पंकज जैन / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

दिल्ली विधानसभा की गैलरी में टीपू सुल्तान की तस्वीर को प्रदर्शित करने पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए तो खुद स्पीकर तस्वीर का बचाव करने सामने आ खड़े हुए हैं. विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने बीजेपी नेताओं से पूछा है कि क्या भारतीय जनता पार्टी संविधान की रचना करने वालों को देशद्रोही मानती है?

आम आदमी पार्टी सरकार में मुखिया अरविंद केजरीवाल ने 26 जनवरी की शाम दिल्ली विधानसभा में क्रांतिकारियों की तस्वीर लगाकर गैलरी का उद्घाटन किया. 70 तस्वीरों में से एक टीपू सुल्तान की तस्वीर पर बीजेपी ने विरोध जताया तो खुद विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल बीजेपी नेताओं पर हमलावर हो गए.

Advertisement

'BJP बताए क्या संविधान निर्माता देशद्रोही थे?'

'आज तक' से खास बातचीत करते हुए रामनिवास गोयल ने कहा, 'देश का माहौल पद्मावती को लेकर बिगाड़ा गया है. बच्चों की बसों पर हमले किए जा रहे हैं. कासगंज में दंगे हो रहे हैं. देश का माहौल गाय को लेकर बिगाड़ा गया, कब्रिस्तान-शमशान को लेकर बिगाड़ा गया. मैंने संविधान की किताब मंगाई. अध्याय 16, पेज 144 में महारानी लक्ष्मीबाई के साथ टीपू सुल्तान का चित्र छपा है. बीजेपी वाले बताएं कि क्या संविधान की रचना करने वाले देशद्रोही थे?'

'टीपू सुल्तान को क्रांतिकारी मानता हूं'

विधानसभा स्पीकर ने टीपू सुल्तान का इतिहास बताते हुए कहा, 'बीजेपी को टीपू सुल्तान की तस्वीर पर आपत्ति हुई है. टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध किया था, मैं टीपू सुल्तान को क्रांतिकारी और देशभक्त मानता हूं. इतिहास में दर्ज है कि अंग्रेज मां अपने बच्चों को ये कहकर डराती थी कि सो जा वरना टीपू सुल्तान आ जाएगा. टीपू सुल्तान से बीजेपी को इतनी दिक्कत है तो सबसे पहले वो संविधान के पेज 144 से उन्हें हटा दे.'

Advertisement

'पेड़ों को भी भगवा करके दिखाए BJP'

स्पीकर रामनिवास गोयल ने बीजेपी पर भगवाकरण का आरोप भी लगाया है. गोयल ने कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है और हरे रंग से परहेज है तो प्रकृति ने जो हरे पेड़ दिए हैं इन्हें भी बीजेपी भगवा करके दिखाए.

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा में किसी भी तरह के बदलाव के लिए जनरल कमेटी से अनुमति लेना जरूरी होता है. स्पीकर का दावा है कि गैलरी में 70 तस्वीरों को लगाने से पहले हर एक क्रांतिकारी की तस्वीर को जनरल कमेटी के पास भेजा गया था और अनुमति के बाद ही यह बदलाव किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement