दिल्ली: AAP विधायक जारवाल की बेल पर फैसला सुरक्षित, 28 को अंतिम निर्णय

जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान विधायक के वकील ने कहा के विधायक न तो देश छोड़कर भाग सकते हैं और न ही अपनी जिम्मेदारियों से. लिहाजा उनको जमानत दी जाए.

Advertisement
AAP विधायक प्रकाश जारवाल की फाइल फोटो AAP विधायक प्रकाश जारवाल की फाइल फोटो

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

  • कोरोना के समय में लोगों को मदद पहुंचाने की गुहार
  • जारवाल कोर्ट की सभी शर्तों का पालन करने को तैयार

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल की जमानत अर्जी पर बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया. अब 28 मई को कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा.

प्रकाश जारवाल की तरफ से पेश हुए वकीलों ने कहा कि विधायक के जेल में बंद होने के चलते आम लोगों के कोरोना से जुड़ी परेशानियों का समाधान इलाके में जाकर वे नहीं कर पा रहे हैं. जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान विधायक के वकील ने कहा के विधायक न तो देश छोड़कर भाग सकते हैं और न ही अपनी जिम्मेदारियों से. लिहाजा उनको जमानत दी जाए. वकीलों की तरफ से कहा गया कि जमानत के लिए प्रकाश जारवाल कोर्ट की सभी शर्तों का पालन करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने प्रकाश जारवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस का कहना है कि प्रकाश जारवाल टैंकर माफिया को चला रहे थे. दिल्ली जल बोर्ड में हर टैंकर को चलाने के लिए टैंकर मालिकों से पैसे लिए जाते थे, उन्हीं पैसों से प्रकाश जारवाल ने कई प्रॉपर्टी और फॉर्म हाउस खरीदे.

आरोप है कि विधायक ने अपने भाई के नाम पर फार्म हाउस खरीदे. प्रकाश जारवाल ने दिल्ली के जीके समेत कई इलाकों में प्रॉपर्टी और फॉर्म हाउस खरीदे. इसके अलावा पुलिस ने जानकारी जुटाई है कि राजस्थान और जयपुर में भी कई जगह बड़ी संपत्तियां प्रकाश जारवाल की ओर से खरीदी गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement