कोर्ट ने 7 दिन के लिए बढ़ाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की कस्टडी, NIA मुख्यालय में हुई सुनवाई

लॉरेंस बिश्नोई के भाई और गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की NIA हिरासत को 7 दिन और बढ़ा दिया गया है. सुरक्षा खतरे को देखते हुए इस बार पेशी कोर्ट में नहीं, बल्कि सीधे NIA हेडक्वार्टर में ही सुनवाई की गई. सलमान खान के घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड जैसे मामलों में आरोपी अनमोल पर खतरे को देखते हुए एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है.

Advertisement
अनमोल बिश्नोई की हिरासत 7 दिन और बढ़ाई गई. (File Photo: ITG) अनमोल बिश्नोई की हिरासत 7 दिन और बढ़ाई गई. (File Photo: ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद मामला लगातार हाई-प्रोफाइल होता जा रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मुख्यालय में हुई सुनवाई के दौरान रिमांड अवधि 7 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि अनमोल पर पेशी के दौरान किसी विरोधी गैंग द्वारा हमला किया जा सकता है. 

खतरे को देखते हुए पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष NIA जज ने NIA हेडक्वार्टर में सुनवाई की. जज ने अनमोल की हिरासत अवधि बढ़ाकर 5 दिसंबर तक कर दी है. अनमोल बिश्नोई को हाल ही में अमेरिका से भारत लाया गया है. वह कई हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोपी है, जिनमें मुंबई के NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की साजिश जैसे केस शामिल हैं. NIA ने कोर्ट के सामने तर्क दिया कि अनमोल से पूछताछ बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसके जरिए गैंगस्टर नेटवर्क, फंडिंग और विदेशों से होने वाली गतिविधियों के बड़े खुलासे संभव हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी का नया वीडियो जारी, गैंगस्टर जीशान ने लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई पर किया बड़ा खुलासा

जब अनमोल को पहली बार रिमांड पर भेजा गया था, तब कोर्ट ने NIA को कई कड़े निर्देश दिए थे, जिनमें हर 48 घंटे में मेडिकल परीक्षण, कोर्ट में पेशी के दौरान पूरे रूट की वीडियो रिकॉर्डिंग, पेशी से पहले यह बताना कि उसे किस रास्ते से लाया जाएगा, उसकी सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत विवरण कोर्ट को सौंपना शामिल है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने NIA मुख्यालय में ही अस्थायी अदालत घोषित कर सुनवाई की.

लारेंस बिश्नोई के गैंग की बंबिहा गैंग समेत कई गैंग्स से दुश्मनी है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को लगता है कि विरोधी गैंग कोर्ट में पेशी के दौरान हमला कर सकता है, उसके बाद कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठ सकता है. इसलिए एजेंसी फूंक-फूंककर कदम उठा रही है. इन्हीं हालात को देखते हुए NIA ने अदालत से आग्रह किया कि सुनवाई उनकी बिल्डिंग में ही कराई जाए. कोर्ट ने इसे मंजूरी देते हुए रिमांड 7 दिन बढ़ा दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement