देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 8 हजार के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में इस वायरस ने 34 लोगों की जान ले ली है. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मामले 1000 के पार पहुंच गए हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां मरीजों की संख्या हजार के पार हो गई है. यहां रविवार को 166 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां रविवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई. यहां मरकज से जुड़े 712 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इसी के साथ दिल्ली में सील इलाकों की संख्या पहले की तुलना में बढ़ा दी गई है. एक ही घर से 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद देवली इलाके को सील कर दिया गया. उधर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती बुलंदशहर के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई. अब डॉक्टर की पत्नी और बेटे सहित क्लीनिक के स्टाफ की भी जांच कराई जा रही है. दिल्ली का त्रिलोकपुरी इलाका भी सील कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बुजुर्ग के पूरे परिवार को जांच के लिए ले जाया गया है.
दूसरी ओर दिल्ली में दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे की एक राजनयिक को शनिवार को लॉकडाउन के नियम तोड़ते हुए देखा गया. पुलिस ने रोका तो राजनयिक बहस पर उतर आई. बता दें, दिल्ली के वसंत विहार में यह राजनयिक साइकिल चला रही थी. उधर दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर के लिए प्रशासन ने नया दिशा-निर्देश जारी किया है. अब यहां टोकन से लोगों को एंट्री दी जाएगी. यहां लोग अब अलग-अलग शिफ्ट में खरीदारी कर सकेंगे. इस बीच दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऑटो रिक्शा, टैक्सी, स्कूल कैब, ई-रिक्शा चलाने वालों को 5 हजार रुपये देने का ऐलान किया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
एक दिन पहले शनिवार को कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर फैसला किया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने को सही माना है. प्रधानमंत्री के साथ हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने का समर्थन किया.
साथ ही उन्होंने यातायात के माध्यमों में किसी भी प्रकार की ढील न दिए जाने की सिफारिश भी की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ाने का सही फैसला लिया है. आज विश्व के कई विकसित देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है. ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि हमने लॉकडाउन करने का फैसला जल्दी लिया."
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को आगे भी जारी रखने के फैसले का समर्थन किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि इसके कारण कोरोना वायरस के संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सका है. उन्होंने इस विषय पर कहा, "अगर लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया तो अभी तक हासिल की गई सभी उपलब्धियां समाप्त हो जाएंगी. लॉकडाउन को आगे भी जारी रखना जरूरी है."
गौरतलब है कि लॉकडाउन घोषित किए जाने के कुछ दिन बाद दिल्ली के आनंद विहार बॉर्डर पर हजारों श्रमिकों की भीड़ एकत्र हो गई थी. हजारों की संख्या में यहां एकत्र हुए यह लोग अपने-अपने गांव जाना चाहते थे. शनिवार को प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर हुई चर्चा में अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रखने का समर्थन किया.
aajtak.in