दिल्लीः कोरोना वायरस की चपेट में आए कड़कड़डूमा कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट सेशन जज

कड़कड़डूमा कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट सेशन मजिस्ट्रेट ने हाल ही में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्होंने होम क्वारनटीन होने का फैसला लिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- PTI) सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- PTI)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

  • कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होम क्वारनटीन हुए जज
  • जज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की की जा रही कोरोना जांच

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस वैश्विक महामारी की चपेट में जज, अधिकारी और नेता तक आ चुके हैं. अब दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट सेशन मजिस्ट्रेट भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोर्ट के सभी केसों को कुछ समय के लिए स्थानीय कोर्ट में ही ट्रांसफर कर दिया गया है. साथ ही डिस्ट्रिक्ट सेशन मजिस्ट्रेट 14 दिन तक होम क्वारनटीन में चले गए हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कड़कड़डूमा कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट सेशन मजिस्ट्रेट ने हाल ही में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्होंने होम क्वारनटीन होने का फैसला लिया. एहतियात के तौर पर उनके संपर्क में आए सभी लोगों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है. साथ ही ऐसे लोगों को 7 दिन के होम क्वारनटीन की सलाह दी गई हैं. इस बीच उनके दफ्तर से संबंधित सभी स्टाफ घर से ही कार्य कर सकते हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

यह पहली बार नहीं जब दिल्ली की किसी कोर्ट के जज कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. इससे पहले इस जानलेवा वायरस की चपेट में दिल्ली की साकेत कोर्ट की एक महिला जज कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उनसे भी पहले दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के एक जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी पत्नी की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस के एक लाख 822 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 हजार 115 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 72 हजार 88 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वहीं, हिंदुस्तान में 7 लाख 67 हजार 295 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 21 हजार 129 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 4 लाख 76 हजार 377 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement