दिल्ली के LNJP अस्पताल से भागा था कोरोना मरीज, हरियाणा से पकड़ा गया

दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल से 17 अप्रैल को कोरोना का एक मरीज भाग निकला था. उसे पकड़ लिया गया है. बताया जाता है कि LNJP अस्पताल से भागे मरीज को हरियाणा के राई से पकड़ा गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

  • हरियाणा के राई में तड़के 4 बजे पकड़ा गया
  • संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करना चुनौती

कोरोना वायरस की बीमारी तेजी से फैल रही है. देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में कोरोना के संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों के भागने से शासन-प्रशासन के साथ ही अस्पताल प्रशासन के लिए भी परेशानी बढ़ती जा रही है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल से 17 अप्रैल को कोरोना का एक मरीज भाग निकला था. लेकिन उसे बाद में पकड़ लिया गया. बताया गया कि LNJP अस्पताल से भागे मरीज को हरियाणा के राई से तड़के 4 बजे पकड़ा गया. अस्पताल से फरार कोरोना पॉजिटिव के पकड़े जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं.

अब दिल्ली पुलिस के सामने इसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने की चुनौती है. एक दिन पहले अस्पताल से फरार होने से लेकर पकड़े जाने तक, वह किन-किन लोगों के संपर्क में आया, पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है. गौरतलब है कि यह पहला अवसर नहीं है जब कोई मरीज दिल्ली के LNJP अस्पताल से फरार हुआ हो.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इससे पहले भी इसी अस्पताल से कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार हो गया था. हालांकि उसे चंद घंटों में ही पकड़ लिया गया था. पकड़े जाने के बाद उसने खाना खाने के लिए बाहर जाने की बात कही थी. बता दें कि देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद 14000 के पार पहुंच चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement