कैंसर मरीज की आखिरी इच्छा पूरी करने को लॉकडाउन में पुलिस कराएगी बेटे की शादी

उत्तर पूर्व दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में रहने वाले लव गोयल नाम के एक नौजवान ने दिल्ली पुलिस को एक खत लिखा था, जिसमें उसने बताया कि उसके पिता मोहन गोयल को ब्लड कैंसर है. 24 मार्च को डॉक्टर उसके पिता के ब्लड कैंसर की आखिरी स्टेज को डिक्लेयर कर चुके हैं. ऐसे में अब उनका बचना मुश्किल है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

  • बेटे लव गोयल ने पुलिस को खत लिखकर बताई थी पिता की आखिरी इच्छा
  • कैंसर के आखिरी स्टेज में चल रहे हैं मोहन गोयल, अब 5 मई को होगी शादी

कैंसर की आखिरी स्टेज में लॉकडाउन में फंसे एक पिता की आखिरी इच्छा को पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस ने दरियादिली दिखाई है. कैंसर पीड़ित पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए बेटे ने दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई थी. बीमार पिता के इस अरमान को पूरा करने के लिए दिल्ली पुलिस ने बेटे की अपील को मान ली.

Advertisement

दरअसल, उत्तर पूर्व दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में रहने वाले लव गोयल नाम के एक नौजवान ने दिल्ली पुलिस को एक खत लिखा था, जिसमें उसने बताया कि उसके पिता मोहन गोयल को ब्लड कैंसर है. 24 मार्च को डॉक्टर उसके पिता के ब्लड कैंसर के आखिरी स्टेज को डिक्लेयर कर चुके हैं. ऐसे में अब उनका बचना मुश्किल है.

लव गोयल ने दिल्ली पुलिस को लिखे खत में कहा कि उसके पिता अपने जीते जी मेरी शादी करवाना चाहते है. इसलिए वो अपने पिता की इस इच्छा को पूरा करने के लिए लॉकडाउन के तमाम नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 5 मई को शादी करना चाहता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लव गोयल ने यह खत मौर्या इनक्लेव थाने के SHO को भेजा था, जिसके बाद इसे आला अधिकारियों भेजा गया था. इस मामले की गंभीरता को समझते हुए दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अपना मानवीय चेहरा दिखाया और लव गोयल के पिता की आखरी इच्छा पूरी करने में मदद का भरोसा देकर 5 मई को शादी करने की इजाजत दे दी.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अब यह शादी 5 मई को होगी और इसमें दूल्हा पक्ष से 5 लोग और दुल्हन पक्ष से 5 लोग शामिल होंगे. उत्तर पूर्व दिल्ली के एडीशनल DCP अलाप पटेल के मुताबिक पुलिस ने इस परिवार को शादी की परमिशन दे दी है. नियम के मुताबिक पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में शादी होगी और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement