तुगलकाबाद: 1 शख्स की लापरवाही और 2 गलियों में हो गए 39 कोरोना पॉजिटिव

यहां पिछले दिनों एक शख्स में कोरोना के लक्षण के पाए गए थे. रविवार को जब जांच की गई तो पहले तो 36 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, फिर सोमवार को यह आंकड़ा 39 तक पहुंच गया.

Advertisement
(File Photo: PTI) (File Photo: PTI)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

  • इस इलाके में सिर्फ एक शख्स में पाए गए थे कोरोना के लक्षण
  • देखते-देखते सोमवार को 39 तक पहुंच गया आंकड़ा
  • इलाके में दिल्ली पुलिस के अलावा, अर्धसैनिक बलों की तैनाती

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन के बीच देश के कई हिस्सों में पुलिस जवानों की टीम इस बात को लेकर सतर्क है कि हर हाल में लोग अपने घरों में रहें. इसके बावजूद भी कई जगहों पर लोगों द्वारा लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है दिल्ली के तुगलकाबाद से जहां की दो गलियों में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

Advertisement

दरअसल, यह पूरा मामला तुगलकाबाद एक्सटेंशन का है, यहां पिछले दिनों एक शख्स में कोरोना के लक्षण के पाए गए थे. डॉक्टर्स का कहना है कि उसी समय हिदायत दी गई थी कि आसपास के सभी लोग सावधानी बरतें. इसके बावजूद भी रविवार को जब जांच की गई तो पहले तो 36 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, फिर सोमवार को यह आंकड़ा 39 तक पहुंच गया.

कोरोना कमांडोज का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सोमवार को कुल 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद यहां डॉक्टरों की टीम, सफाई कर्मचारियों की टीम, दिल्ली पुलिस की टीम पहुंच गई है. गली को सील कर इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. पहले सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियात न बरतने का नतीजा ये निकला कि 2 गलियों के लोग संक्रमित हो गए हैं.

Advertisement

इलाके में दिल्ली पुलिस के अलावा, अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है लोगों के घरों के बाहर सख्ती भी बरती जा रही है, गलियों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की एक टीम ड्रोन लेकर भी पहुंची है जो यहां दवाओं का छिड़काव करेगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करे

तुगलकाबाद का ये इलाका भीड़ भाड़ वाला है, लोगों के घर आपस में काफी सटे हुए हैं, ऐसे में एहतियात बरती जा रही है. मौके पर पहुंची सभी टीमें जुट गई हैं. जिन दो गलियों में से ये मामले सामने आए हैं, वहां पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement