कोरोना वायरस की दहशत से पूरा देश घिरता जा रहा है. इस बीच कर्नाटक में इस संक्रमण से पहली मौत भी हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है. दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. कोरोना को लेकर राजधानी में इन सावधानियों के बीच एक इलाके में तनाव भी फैल गया है.
दरअसल, द्वारका के सेक्टर-16बी में स्वास्थ्य विभाग सरकारी फ्लैट्स में कोरोना सेंटर बना रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद नौबत ये आई कि भारी पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा. वहां के लोगों का कहना था कि कोरोना सेंटर आबादी से कहीं दूर बनाया जाए नहीं तो उनमें भी संक्रमण फैल सकता है.
कोरोना से अफरा-तफरी
अब ये घटना कोरोना की दहशत को बताने के लिए काफी है. इसी वजह से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सैनिटाइजर और मास्क के लिए कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि कोरोना को लेकर अफरा-तफरी तभी से मची है, जब दिल्ली में इटली से संक्रमित होकर आए एक बिजनेसमैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- सऊदी रिटर्न, घर पर इलाज, पढ़िए भारत में कोरोना से पहली मौत की केस हिस्ट्री
वहीं, कोरोना का कर्फ्यू राष्ट्रपति भवन तक भी पहुंच गया है. नोवेल कोरोना वायरस के फैलने की वजह से एहतियातन 13 मार्च से अगले आदेश तक राष्ट्रपति भवन का सैर-सपाटा बंद रहेगा. राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कॉम्प्लेक्स और चेंज ऑफ गार्ड समारोह को अगले आदेश तक आम जनता नहीं देख पाएगी.
गौरतलब है कि कोरोना की दहशत देश के कई राज्यों में फैल गई है और हर एक राज्य अपने-अपने तरीके से इस संकट से जूझ रहा है. कर्नाटक में कोरोना से मौत पर हड़कंप मच गया है. वहीं, केरल और हरियाणा के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है, जहां कोरोना महामारी घोषित की गई है. दिल्ली में कोरोना के अब तक 6 मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: पीड़िता के पिता की हत्या में कुलदीप सेंगर समेत 7 दोषियों को 10 साल की सजा
aajtak.in