Ground Zero: दिल्ली में आपको मिल पाएगी 'Fabiflu' दवाई या नहीं, जानिए

AIIMS से लेकर लोकनायक अस्पताल तक, हर जगह इस समय 'Fabiflu' की किल्लत देखने को मिल रही है. अब आजतक ने दिल्ली में ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा लेने का फैसला किया. समझने का प्रयास रहा है कि 'Fabiflu' जैसी आम दवाई मार्केट से गायब कैसे हो गई?

Advertisement
Fabiflu दवाई ( फोटो- Reuters) Fabiflu दवाई ( फोटो- Reuters)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • दिल्ली में Fabiflu दवाई की कमी
  • दुकानदार बोले- नहीं आ रहा स्टॉक
  • कोरोना काल में बताई जा रही जरूरी दवाई

दिल्ली में इस समय सिर्फ ऑक्सीजन और बेड की कमी नहीं है, बल्कि 'Fabiflu' जैसी एक आम दवाई भी मार्केट से गायब हो गई है. इस समय शायद ही कोई दवाई की ऐसी दुकान है जहां पर 'Fabiflu' की उपलब्धता हो. सभी जगह या तो स्टॉक खत्म है या फिर मात्रा डिमांड के लिहाज से काफी कम है. कोरोना के इलाज में मरीजों को ये दवाई भी कई बार दी जा रही है. ऐसे में कई मरीजों के परिजन 'Fabiflu' की तलाश में हर दवाई की दुकान का चक्कर काट रहे हैं.

Advertisement

Fabiflu दवाई मिल रही है या नहीं?

अब आजतक ने दिल्ली में ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा लेने का फैसला किया. समझने का प्रयास रहा कि 'Fabiflu' जैसी आम दवाई मार्केट से गायब कैसे हो गई? क्या कोई ऐसी दवाई की दुकान है जहां पर ये दवा मरीजों को समय रहते मिल पाए? AIIMS से लेकर लोकनायक अस्पताल तक, हर जगह इस समय 'Fabiflu' की किल्लत देखने को मिल रही है.

AIIMS के बाहर 4 दवा की बड़ी दुकानों में से किसी के पास भी Fabiflu मौजूद नहीं है. इन दवा की दुकानों में कोविड से जुड़े बाकी दवाइयों की वैसे तो कोई कमी नहीं है लेकिन सब मान रहे हैं कि डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की तीन दुकानों में से दो के पास Fabiflu तो मौजूद नहीं है. वहीं जो एक दवाई मिल भी रही है जो चार गुना ज्यादा मंहगी बताई जा रही है.

Advertisement

सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक में भी स्थिति ठीक नहीं है. वहां कई ऐसी दुकानें हैं जहां पर पिछले 15 दिन से Fabiflu का स्टॉक नहीं आया है. यहां रोजाना 300 लोग सिर्फ इस दवाई की तलाश में आते हैं, लेकिन स्टॉक न होने की वजह से सभी को खाली हाथ ही वापस जाना पड़ता है. दिल्ली की दूसरी जगहों पर भी दवाई की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. 

दिल्ली में कोरोना की विस्फोटक स्थिति

दिल्ली में इस समय कोरोना स्थिति की बात करें तो बढ़ते मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब तो मौतें भी काफी ज्यादा होने लगी हैं. दो दिन से लगातार दिल्ली में 200 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसे में अब ये वायरस सिर्फ संक्रमित नहीं कर रहा है, बल्कि कई मायनों में ज्यादा जानलेवा भी दिखाई पड़ रहा है. इस सब के ऊपर क्योंकि अस्पतालों के पास ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक नहीं है, ऐसे में मरीजों को भर्ती कर इलाज कराना अपने आप में बड़ी चुनौती है. मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरफ से लगातार अपील की जा रही है कि केंद्र की तरफ से जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भिजवाई जाए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement