दिल्ली: परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकेंगे कोरोना संक्रमित

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 1000 कोरोना संक्रमितों के ठीक होकर डिस्चार्ज होने की उपलब्धि के बाद यह सेवा शुरू की गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा की शुरुआत की.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

  • राजीव गांधी अस्पताल में सीएम ने की शुरुआत
  • कहा- अस्पतालों में बढ़ाए जा रहे ICU के बेड्स

दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा की शुरुआत हो गई है. अब इस अस्पताल में उपचार करा रहे कोरोना संक्रमित अपने परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकेंगे. साथ ही वे अपने बेड से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नर्सों से भी आवश्यकता पड़ने पर बात कर सकेंगे.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 1000 कोरोना संक्रमितों के ठीक होकर डिस्चार्ज होने की उपलब्धि के बाद यह सेवा शुरू की गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा की शुरुआत की. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ की हौसला अफजाई की और कहा कि कोरोना से सबको डर लगता है, लेकिन मेडिकल स्टाफ ने बहादुरी दिखाई है. मरीजों की सेवा की है. इसके कारण इस अस्पताल से अब तक ठीक होकर 1000 संक्रमित घर जा चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ किया अस्पताल का दौरा

अरविंद केजरीवाल ने आने वाले दिनों में आईसीयू बेड्स की जरूरत का जिक्र करते हुए कहा कि फिलहाल माइल्ड लक्षण वालों का घर पर ही इलाज हो रहा है. घर पर ऑक्सीमीटर भी भेजे जा रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में आईसीयू बेड्स की जरूरत पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि अगर स्पाइक आता है, तो ICU बेड्स की जरूरत पड़ेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दिल्ली में उपलब्ध 1900 में से 750 आईसीयू बेड्स खाली हैं. उन्होंने खतरे से भी आगाह किया और कहा कि अगर आईसीयू बेड्स की कमी हुई तो लोगों की मौत भी हो सकती है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अस्पतालों में आईसीयू के बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं. राजीव गांधी अस्पताल में आईसीयू के 45 बेड्स थे, जिन्हें बढ़ाकर 200 तक कर दिया गया है. यहां आईसीयू में 500 बेड्स का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में भी आईसीयू के 60 बेड्स थे, जिन्हें 180 बेड्स तक बढ़ा दिया गया है. आने वाले दिनों में आईसीयू बेड्स की संख्या और बढ़ाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement