लॉकडाउन: एशिया के सबसे बड़े पंखा बाजार में कारोबार ठप, मार्केट खुलने की आस में मजदूर

दिल्ली का बसई दारापुर वो जगह है जहां पर ब्रांडेड कंपनी के स्पेयर पार्ट्स मिल जाते हैं. इसे एशिया की सबसे बड़ी फैन मार्केट के रूप में भी जाना जाता है.

Advertisement
बंद बाजार (सांकेतिक तस्वीर-पीटीआई) बंद बाजार (सांकेतिक तस्वीर-पीटीआई)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

  • कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन
  • 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है. वहीं सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है. इस बीच सरकार ने कई आर्थिक गतिविधियों को भी छूट दी है. हालांकि इसके बावजूद एशिया के सबसे बड़े पंखा बाजार के रूप में मशहूर दिल्ली का बसई दारापुर बंद है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली का बसई दारापुर वो जगह है जहां पर ब्रांडेड कंपनी के स्पेयर पार्ट्स मिल जाते हैं. इसे एशिया की सबसे बड़ी फैन मार्केट के रूप में भी जाना जाता है. लॉकडाउन के कारण पूरी मार्केट बंद है और खुलने की इजाजत नहीं मिली है. इस बीच फैन मार्केट मैन्युफैक्चरर एंड ट्रेडर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतज्ञानेश्वर त्यागी ने बताया कि सरकार ने शराब के ठेके खोल दिए, लेकिन मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सस्ते फैन की मार्केट खोलने पर पाबंदी लगा दी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने बताया कि इस इलाके में पंखे की करीब 700 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और दुकान हैं. इनमें हजारों मजदूर काम करते हैं लेकिन अभी भी सब कुछ बंद होने की वजह से कारोबारियों के साथ-साथ मजदूर वर्ग को भी खाने के लाले पड़े हुए हैं. 1969 में इस मार्केट की शुरुआत की गई थी. मार्च से जून तक पंखे का कारोबार चलता है. जून के बाद ह्यूमिडिटी बढ़ने के साथ ही एयर कंडीशन की डिमांड बढ़ने लगती है ऐसे में कारोबारी करें तो क्या करें?

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मार्केट के जनरल सेक्रेटरी किशन नारंग का कहना है कि सरकार को ऐसे घरेलू उद्योगों को चलाने की अनुमति देनी चाहिए. सरकार ने बिजली के बिल और टैक्स में कोई राहत नहीं दी है. बाजार खुलने की आस में ही मजदूरों को रोककर रखा गया है लेकिन उनको कब तक खिला सकते हैं. बाजार की खासियत है कि यहां ब्रांडेड कंपनी के पंखों के स्पेयर पार्ट्स की भी मैन्युफैक्चरिंग होती है. यहां पर किसी ब्रांडेड कंपनी से कम पैसे में पंखा सिर्फ 300 से 800 रुपये में मिल जाता है.

बता दें कि इस मार्केट में लगभग हर कारोबारी ने अपने-अपने ब्रांड रजिस्टर कराए हैं. यहां पंखा बिकता भी है और बनता भी है. ये पंखे स्पेयर पार्ट्स का भी मार्केट है और बड़ी कंपनियों में यहीं से सप्लाई जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement