देश की राजधानी दिल्ली से पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 मामले सामने आए हैं. ये सभी 93 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 669 हो गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के बेकाबू संक्रमण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी के 20 इलाकों को सील करने का फैसला किया है.
24 घंटे में 93 केस
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 नए मामले सामने आए. ये सभी मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इन लोगों को दिल्ली सरकार ने क्वारनटीन में रखा था. जब इनके सैंपल की जांच की गई तो ये पॉजिटिव पाए गए. इसी के साथ ही दिल्ली में तबलीगी जमात से जुड़े मामलों की संख्या 426 हो गई है.
इससे पहले दिल्ली में तबलीगी जमात से जुड़े 333 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव थे. दिल्ली में 21 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है, और इन्हें छुट्टी दी जा चुकी है. अगर दिल्ली के कुल मामलों को देखा जाए तो ये संख्या 669 हो गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस से इलाज के दौरान अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
दिल्ली के 20 इलाके सील
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से दिल्ली सरकार ने 20 इलाके सील कर दिए हैं. जिन इलाकों को सील किया गया है उनमें मंडावली गली नंबर एक, पांडव नगर एच ब्लॉक की गली नबंर एक, खिचड़ीपुर की तीन गलियां, किशन कुंज एक्सटेंशन की गली नंबर चार, आईपी एक्सटेंशन के दो अपार्टमेंट वर्धमान व मयूरध्वज और वसुंधरा एंक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट का नाम शामिल हैं.
बाहर निकलने पर मास्क होगा जरूरी
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने बाहर निकलने पर हरेक व्यक्ति के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. फैसले की जानकारी देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फेस मास्क पहनने से कोरोना से संक्रमित होने की संभावना कम हो सकती है. इसलिए ये फैसला किया गया है कि जो भी घर से बाहर निकलेगा उसके लिए चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी होगा. इसके लिए कपड़े के मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. दिल्ली सरकार ने सैलरी के अलावा सभी सरकारी खर्चे पर भी रोक लगा दी है.
कुमार कुणाल