तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद की तलाश जारी, आज शाम 4 बजे करेगा PC

तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. मौलाना के साथ ही उसके 6 साथियों को भी पुलिस खोज रही है, जिनके खिलाफ निजामुद्दीन थाने में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज से लोगों को बाहर निकाला गया (फाइल फोटो-PTI) निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज से लोगों को बाहर निकाला गया (फाइल फोटो-PTI)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

  • तबलीगी जमात के मरकज को कराया गया खाली
  • बाहर निकाले गए 2361 लोग, कई कोरोना संक्रमित
  • पुलिस ने मौलाना साद समेत कई लोगों पर दर्ज किया केस

तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. देश के कई हिस्सों में पुलिस टीम तलाशी में जुटी हुई है. मौलाना के साथ ही उसके 6 साथियों को भी पुलिस खोज रही है, जिनके खिलाफ निजामुद्दीन थाने में केस दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है.

Advertisement

इस बीच मौलाना मोहम्मद साद आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. वह अपने भाई के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की लोकेशन क्या होगी. इस बीच मौलाना की तलाश में उत्तर प्रदेश के शामली से दिल्ली तक छापेमारी चल रही है.

कई प्रदेशों में जमाती कोरोना से संक्रमित

दरअसल, दिल्ली में बुधवार तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 152 तक जा पहुंचा, जिनमें 32 केस सिर्फ बीते 24 घंटे में बढ़े हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि कुल 152 कोरोना मरीजों में 53 का कनेक्शन तबलीगी जमात से है. जमात के जलसे में करीब 6 हजार लोग शामिल हुए थे. कई प्रदेशों में जमात में शामिल लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अब तक 5 हजार जमातियों को ढूंढा गया

Advertisement

तबलीगी जमात के मरकज पर देश के अलग- अलग राज्यों में गए. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, असम, मेघालय, अंडमान समेत तमाम राज्य सरकारों ने जलसे में शामिल 5 हजार जमातियों को ढूंढ निकाला है.

मौलाना साद की तलाश तेज

इन्हें अलग- अलग राज्यों में क्वारंटीन कर दिया गया है, लेकिन अभी भी सैकड़ों ऐसे हैं जिन्हें ढूंढना बाकी है. मरकज के मौलाना साद के बारे में कहा जा रहा है कि वो दिल्ली ही छुपा बैठा है. दिल्ली में उसके दो घर हैं. एक हजरत निजामुद्दीन बस्ती और दूसरा जाकिर नगर में. तबलीगी जमात के मौजूदा अमीर मौलाना साद का विवादों से पुराना नाता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जबरन तबलीगी जमात के अमीर बन बैठे साद

1965 को दिल्ली में जन्मे मौलाना साद साल 2015 में जबरन तबलीगी जमात के अमीर बन बैठे थे. दरअसल 1995 में तबलीगी जमात के तीसरे अमीर मौलाना इनाम उल हसन कांधवली की मौत के बाद 10 सदस्यों की कमेटी बनाई गई. इसे शूरा कहा जाता है. तबलीगी जमात का कामकाज 2015 तक शूरा ही संभालती थी, लेकिन इस दौरान इसके तमाम सदस्यों का इंतकाल हो गया.

Advertisement

दो गुटों में बंट गया है तबलीगी जमात

लिहाजा 16 नवंबर 2015 को नए शूरा का गठन किया गया, लेकिन मौलाना साद ने नए शूरा को मानने से इंकार कर दिया और जबरन अमीर बन बैठे. तब से तबलीगी जमात पर मोहम्मद साद का ही कब्जा है. मौलाना साद की जोर जबरदस्ती के कारण निजामुद्दीन का मरकज दो गुटों में बंट गया. एक गुट मौलाना साद के समर्थकों का और दूसरा ग्रुप मौलाना ज़ुबैर के बेटों के समर्थकों का बन गया था. दोनों गुटों में झगड़ों के कारण पुलिस को भी कई बार दखल देना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement