जोशीमठ की हालिया स्थिति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जोशीमठ के बाद अब कर्णप्रयाग और टिहरी गढ़वाल से भी मकानों में दरारों की खबर आ रही है. विपदा का समाधान व जनता की समस्याओं के निदान के बजाय ISRO की रिपोर्ट पर पाबंदी और मीडिया से बातचीत पर रोक!. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, 'डू नॉट शूट द मैसेंजर'.
गौरतलब है कि बीते दिन जोशीमठ भू-धंसाव मामले को लेकर इसरो-एनआरएससी ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं. रिपोर्ट में कहा गया था कि जोशीमठ की जमीन तेजी से धंस रही है. जोशीमठ का प्रभावित पूरा इलाका कुछ दिनों के बाद नष्ट हो जाएगा. हालांकि अब ऐसा कहा जा रहा है कि रिपोर्ट वापस ले ली गई.
जोशीमठ भूमि धंसाव वाली रिपोर्ट अब एनआरएससी की वेबसाइट पर भी नहीं है. इस मामले में इसरो की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. हालांकि, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने ये जरूर कहा कि इसरों ने अपनी रिपोर्ट हटा ली है.
धन सिंह का कहना है कि उन्होंने इसरो चीफ से बात की थी. इसमें उन्होंने रिपोर्ट पर आधिकारिक बयान देने की बात कही थी. इसके बाद शनिवार को इसरो ने रिपोर्ट हटा दी. धन सिंह का कहना है कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार के साथ एजेंसियां काम कर रही हैं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
aajtak.in