'हम एकजुट हैं, लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक फिर..', दिल्ली चुनाव में हार के बाद बोले कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि INDIA ब्लॉक का गठन मुख्य रूप से लोकसभा चुनावों के लिए किया गया था, न कि राज्य स्तर पर सीटों के बंटवारे के लिए. उन्होंने कहा कि जब INDIA ब्लॉक बना था, तब ये तय हुआ था कि हम लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे.

Advertisement
 INDIA ब्लॉक का गठन 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था (फाइल फोटो) INDIA ब्लॉक का गठन 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने भले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा हो, लेकिन कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि इससे INDIA ब्लॉक में कोई फूट नहीं पड़ी है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अब भी एकजुट हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

सांसद राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि INDIA ब्लॉक का गठन मुख्य रूप से लोकसभा चुनावों के लिए किया गया था, न कि राज्य स्तर पर सीटों के बंटवारे के लिए. उन्होंने कहा कि जब INDIA ब्लॉक बना था, तब ये तय हुआ था कि हम लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे, लेकिन राज्यों में पार्टियां अपने फैसले खुद लेंगी. जब आम चुनाव नजदीक आएंगे, तब फिर से गठबंधन की रणनीति बनेगी.

Advertisement

AAP की हार को कांग्रेस के वोट काटने से जोड़ने के सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा कि हर चुनाव में वोटों का बंटवारा होता है. ये कहना गलत होगा कि किसी एक पार्टी की वजह से दूसरी पार्टी की हार हुई.

दिल्ली में AAP की करारी हार, BJP की प्रचंड जीत

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP ने 48 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. इस जीत के साथ ही बीजेपी का 27 साल का सूखा खत्म हो गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर ही सिमटकर रह गई है. जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार भी अपना खाता खोलने में नाकामयाब रही.

अलग-अलग चुनाव लड़ने से कांग्रेस और AAP को हुआ नुकसान?

AAP और कांग्रेस ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मिलकर चुनाव लड़ा था, हालांकि ये गठजोड़ कोई करिश्मा नहीं कर पाया, और बीजेपी ने सभी सातों लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया, जिससे दोनों पार्टियों को नुकसान हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement