कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के 854 करोड़ रुपये के विज्ञापन बजट के विरोध में वसूली दिवस का अभियान चलाया था. सप्ताह भर दिल्ली शहर में चले इस अभियान से कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.
वसूली दिवस के समापन मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि दिल्ली का पैसा पूरे देश में बहाया गया है. ये दिल्ली की जनता के पैसे की बर्बादी है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने सदर बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जाकर इस अभियान का समापन किया.
अजय माकन ने कहा कि हमने दिल्ली की 8 लाख 54 हजार जनता से फॉर्म पर हस्ताक्षर करवाए हैं. इन दस्तखत किए हुए पर्चों को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के पास जाएंगे और उनसे दरख्वास्त करेंगे कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता की मेहनत की कमाई के बजाए अपने पार्टी फंड से 854 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार के फंड में जमा करें.
मणिदीप शर्मा