सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में फिर हंगामा, जबरन घुसा शख्स, नारेबाजी की... पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस के अनुसार ये शख्स दिल्ली के गांधीनगर स्थित अजीत नगर का रहने वाला 60 वर्षीय प्रवीण शर्मा है. प्रवीण टीवी केबल का कारोबार करता है और खुद को पिछले 40 साल से भाजपा कार्यकर्ता बताता है. प्रवीण शर्मा ने उस वक्त नारेबाजी की, जब विधायक अरविंदर सिंह लवली जनता को संबोधित कर रहे थे. आऱोपी ने लवली के खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement
सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में एक शख्स ने जबरन घुसकर नारेबाजी की (Photo: PTI) सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में एक शख्स ने जबरन घुसकर नारेबाजी की (Photo: PTI)

सुशांत मेहरा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के कुछ दिनों बाद उनके एक कार्यक्रम में फिर हंगामा देखने को मिला. एक व्यक्ति ने वहां नारेबाजी की, जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार ये शख्स दिल्ली के गांधीनगर स्थित अजीत नगर का रहने वाला 60 वर्षीय प्रवीण शर्मा है. प्रवीण टीवी केबल का कारोबार करता है और खुद को पिछले 40 साल से भाजपा कार्यकर्ता बताता है. प्रवीण शर्मा ने उस वक्त नारेबाजी की, जब विधायक अरविंदर सिंह लवली जनता को संबोधित कर रहे थे. आरोपी शख्स ने लवली के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने बताया कि प्रवीण शर्मा कथित तौर पर अपनी आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहता था.

Advertisement

प्रवीण शर्मा एक गली में बैरिकेड्स के पीछे था, और पुलिस ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया और मौके से हटा दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी समय वीआईपी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगी.

ये घटनाक्रम तब हुआ, जब कुछ दिन पहले ही सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनसभा के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमला किया गया था. अधिकारियों के अनुसार आरोपी राजेश भाई खिमजी सकारिया ने पहले मुख्यमंत्री को कुछ कागज़ दिए और फिर अचानक चिल्लाने-चिल्लाने लगा और उन पर हमला कर दिया, हालांकि उसे तुरंत काबू में कर लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजेश सकारिया का एक रिश्तेदार जेल में बंद है और वह उसकी रिहाई की गुहार लेकर आया था. यह मामला इस समय अदालत में विचाराधीन है. परिवारवालों ने भी उसके पृष्ठभूमि की जानकारी दी है. चश्मदीदों का कहना है कि पुलिस के हिरासत में लेने से पहले वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पीटा था.

Advertisement

सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की इस घटना के अगले ही दिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा की समीक्षा कर उसे और मज़बूत कर दिया. अब उन्हें ‘Z श्रेणी’ की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. यह सुरक्षा सीआरपीएफ की वीआईपी प्रोटेक्शन यूनिट द्वारा दी जाएगी, जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गांधी परिवार की भी सुरक्षा करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement