क्रिसमस के लिए सेंटा और पल्म केक की डिमांड

सेंटा क्रिसमस की जान है, इसलिए क्रिसमस सेलिब्रेशन में सेंटा केक की भी बड़ी डिमांड है. खूबसूरत क्रीमी केक से क्रिसमस का सेलिब्रेशन और भी खास हो जाता है.

Advertisement
सेंटा केक की डिमांड सेंटा केक की डिमांड

सुरभि गुप्ता / प्रियंका सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

क्रिसमस के साथ केक का दस्तूर पुराना है और इसीलिए क्रिसमस का मौसम आते ही टेस्टी और यमी केक का स्वाद याद आने लगता है. क्रिसमस पर केक के इस दस्तूर को निभाने के लिए हर वर्ग के लोग खासे उत्साहित भी होते हैं और इसीलिए बेकरी की दुकानों पर केक बनाने वालों को सांस लेने का भी वक्त नहीं है. बड़े, छोटे, डिजाइनर और सिंपल हर तरह के केक की इतनी डिमांड है कि बेकर्स दिन रात काम में लगे हुए हैं.

Advertisement

सेंटा केक की डिमांड

सेंटा क्रिसमस की जान है, इसलिए क्रिसमस सेलिब्रेशन में सेंटा केक की भी बड़ी डिमांड है. खूबसूरत क्रीमी केक से क्रिसमस का सेलिब्रेशन और भी खास हो जाता है. इसके अलावा क्रिसमस पर और भी डिजाइनर और शेप केक की खूब डिमांड है. फ्लेवर की बात करें तो चॉलकेट, बटर, पाइनएप्पल, ट्रफल केक के भी क्रिसमस के मौके पर खूब डिमांड रहती है. क्रिसमस थीम के लिए हर केक पर क्रिसमस ट्री और बेल्ल की खास तौर पर डिमांड है.

केक काटने की परंपरा

बेकरी मालिक फातिमा की मानें तो क्रिसमस का केक सबके लिए होता है और हर कोई केक काटने की परंपरा जरूर निभाता है. इसके अलावा हर छोटी-बड़ी दुकानों पर भी क्रिसमस के मौके पर बेस केक खूब बिक रहे हैं. इसमें फ्रूट एंड नट्स, चॉकलेट और पल्म केक की विशेष डिमांड हैं.

Advertisement

पारंपरिक माना जाता है पल्म केक

पल्म केक में व्हिस्की का इस्तेमाल किया जाता हैं, जिससे केक काफी सॉफ्ट और टेस्ट में अलग हो जाता है. क्रिसमस के लिए पल्म केक की भी लोग अलग से डिमांड करते हैं. इसपर फ्रूट एंड नट्स की गार्निशिंग में भी वैरायटी मौजूद हैं. दुकानदारों की मानें तो क्रिसमस पर पल्म केक को पारंपरिक माना जाता है. हर धर्म, हर वर्ग से ऊपर क्रिसमस पर केक का दस्तूर निभाते लोग ही इस त्यौहार की खासियत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement