दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर BJP नेता और जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद सभी त्योहारों को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले दिन से ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि हर राज्य का त्योहार दिल्ली में मनाया जाएगा.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि विपक्ष द्वारा साझा किए गए DPCC रिपोर्ट में 400 MGD सीवरेज की कमी बताई गई है, जबकि हमने पहले ही 20 लाख मीट्रिक टन की मिट्टी हटाई है. भारी बारिश के बावजूद लोगों ने जलजमाव नहीं देखा.
यह भी पढ़ें: छठ पूजा पर दिल्ली में यमुना के कैसे हैं हालात, सरकार की क्या है तैयारी?
प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने रिकॉर्ड संख्या में टेंडर जारी किए हैं और सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
वर्मा ने यमुना की सफाई का डेटा भी साझा किया:
प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह साफ दिखाता है कि यमुना का पानी साफ हो रहा है और उनके प्रयास परिणाम दे रहे हैं.
BOD के स्तर में सुधार, AQI भी संतुलित
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने कहा कि BOD (Biochemical Oxygen Demand) स्तर में भी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता (AQI) में सुधार देखा गया है, और पिछले पांच वर्षों में लगातार प्रगति हुई है.
यह भी पढ़ें: 'यमुना पर छठ पूजा का प्रतिबंध हटाया, 17 मॉडल घाट बन रहे', दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान
सिरसा ने AAP पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा, "हम AAP की गलत सूचनाओं का शिकार हैं और उनके झूठ का सामना करना मुश्किल हो रहा है."
दोनों नेताओं ने इस अवसर पर जोर दिया कि जल और वायु की गुणवत्ता में सुधार यह दर्शाता है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ प्रभावी ढंग से काम कर रही है.
अनमोल नाथ