केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी की कार लूटी, 20 मिनट के अंदर पुलिस ने बरामद की

जेपी नड्डा के ओएसडी आदित्य की इस कार में जीपीएस लाइव लोकेशन एक्टिव था. जिसके चलते कार की लोकेशन आदित्य के मोबाइल पर मिल रही थी. बदमाशों ने दिल्ली के थाना निजामुद्दीन क्षेत्र के बारापुला से कार लूटी थी. इसके बाद वह नोएडा की ओर फरार हो गए. आदित्य के मोबाइल पर पूरी लोकेशन दिखाई दे रही थी. जल्द ही पुलिस को सूचित किया गया और नोएडा व गाजियाबाद जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की 4 टीमें अलर्ट हो गईं.

Advertisement
पुलिस ने जब्त की कार पुलिस ने जब्त की कार

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

दिल्ली में मंगलवार देर रात बदमाशों ने केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के ओएसडी की कार लूटने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. तकनीक के आगे बदमाशों के मंसूबों पर कुछ ही घंटों के अंदर पानी फिर गया. ये बदमाश निजामुद्दीन थाना क्षेत्र से कार लूटकर फरार हुए और इन्हें जल्द ही नोएडा में घेर लिया गया, जिसके बाद कार छोड़कर बदमाश फरार हो गए.

Advertisement

जेपी नड्डा के ओएसडी आदित्य की इस कार में जीपीएस लाइव लोकेशन एक्टिव था, जिसके चलते कार की लोकेशन आदित्य के मोबाइल पर मिल रही थी. बदमाशों ने दिल्ली के थाना निजामुद्दीन क्षेत्र के बारापुला से कार लूटी थी. इसके बाद वह नोएडा की ओर फरार हो गए. आदित्य के मोबाइल पर पूरी लोकेशन दिखाई दे रही थी. जल्द ही पुलिस को सूचित किया गया और नोएडा-गाजियाबाद जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की 4 टीमें अलर्ट हो गईं. महज 20 मिनट के बाद ही कार नोएडा की सीमा में घुसी तो वहां पुलिस देखकर बदमाश कार सेक्टर 2 के पास ही छोड़कर फरार हो गए.

यह कार यूनियन मिनिस्टर जेपी नड्डा के ओएसडी आदित्य की है. घटना के समय ओएसडी पीछे बैठे थे और गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था. जैसे ही गाड़ी बारापुला के पास पहुंची, वहां गन पॉइंट पर कार लूट की घटना को अंजाम दिया गया. नड्डा के ओएसडी आदित्य ने तुरंत इसकी सूचना और लाइव लोकेशन नोएडा पुलिस को दी और बताया कि बदमाश कार को डीएनडी होते हुए नोएडा की तरफ ला रहे हैं. सूचना पाकर नोएडा थाना 20 पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तुरंत चार टीम बना दीं.

Advertisement

एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है. सूचना मिलते ही नोएडा एसएसपी के नेतृत्व में चार टीमें लगाई गईं, जिन्होंने 15 से 20 मिनट में गाड़ी को बरामद कर लिया. फिलहाल, ओएसडी से लिखित शिकायत लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement