BJP नेता ने स्कूल में बांटे कमल के निशान वाले बैग, MCD ने भेजा नोटिस

दिल्ली में बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह मोंटी को एमसीडी ने नोटिस जारी किया है. दरअसल शैलेंद्र सिंह ने दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम के स्कूल में बच्चों को ऐसे बैग बांट दिए, जिन पर कमल के निशान के साथ-साथ बीजेपी नेता और स्थानीय सांसद की तस्वीर भी थी.

Advertisement
बैग पर बीजेपी नेता और स्थानीय सांसद की तस्वीर भी थी बैग पर बीजेपी नेता और स्थानीय सांसद की तस्वीर भी थी

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

  • बैग पर बीजेपी नेता और स्थानीय सांसद की तस्वीर भी थी
  • कुछ बच्चों को बिना इजाजत हेपेटाइटिस बी के टीके भी लगाए

दिल्ली में बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह मोंटी को एमसीडी ने नोटिस जारी किया है. दरअसल शैलेंद्र सिंह ने दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम के स्कूल में बच्चों को ऐसे बैग बांट दिए, जिन पर कमल के निशान के साथ-साथ बीजेपी नेता और स्थानीय सांसद की तस्वीर भी थी. साथ ही उन्होंने कुछ बच्चों को बगैर इजाजत के हेपेटाइटिस बी से बचाव के टीके भी लगवा दिए.

Advertisement

मामले को लेकर शैलेंद्र सिंह मोंटी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह पिछले 10 साल से लगातार बच्चों को बैग बांटते आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'आज से पहले तो कभी यह मुद्दा नहीं बना लेकिन अब जब चुनाव नजदीक है तो इसमें लोगों को राजनीति नजर आने लगी है.' वहीं टीके लगवाने को लेकर उन्होंने कहा कि परिवार से पूछकर ही बच्चों को टीके लगवाए गए.

शैलेंद्र सिंह ने कहा कि एनजीओ और डॉक्टर्स की मदद से तकरीबन 25 बच्चों को हेपेटाइटिस बी से बचाव के टीके लगवाए गए हैं. हर बच्चे के पेरेंट्स से सहमति ली गई थी. यह टीके बहुत महंगे आते हैं. ऐसे में समाज सेवा के तौर पर उन्होंने पहल की थी. उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा सप्ताह मनाया जा रहा था. उसी के तहत उन्होंने गरीब बच्चों को इस तरह के टीके लगवाए.

Advertisement

मामले की जानकारी जब दिल्ली नगर निगम प्रशासन को मिली तो बीजेपी नेता और स्थानीय अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया गया. मामले को लेकर दिल्ली नगर निगम बेहद सख्त नजर आ रहा है. दक्षिणी एमसीडी ने स्थानीय अधिकारियों और बीजेपी नेता को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि आखिर नगर निगम से बगैर इजाजत लिए  स्कूली बच्चों को बैग कैसे बांट दिए और बिना हेल्थ विभाग को सूचित किए बच्चों को टीके कैसे लगा दिए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement