दिल्ली: बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप, AAP के 50 पार्षद बैठे धरने पर

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपना ही वादा महंगा साबित होता दिख रहा है. दरअसल, बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया. अभी तक यह वादा पूरा नहीं हो पाया है.

Advertisement
धरने पर बैठे AAP पार्षद धरने पर बैठे AAP पार्षद

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपना ही वादा महंगा साबित होता दिख रहा है. दरअसल, बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया. अभी तक यह वादा पूरा नहीं हो पाया है.

इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के 50 से अधिक पार्षद बुधवार को सिविक सेंटर मुख्यालय में धरने पर बैठ गए. पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी अपना वादा पूरा नहीं करती है तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सफाई कर्मचारियों का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है आम आदमी पार्टी के सभी एमसीडी के पार्षदों ने आज सिविक सेंटर मुख्यालय के मेन गेट पर धरना प्रदर्शन किया. नेता विपक्ष सुरजीत पवार ने कहा कि इस धरने के लिए हमें चाहे सड़क पर उतरना पड़े हम सफाई कर्मचारियों को उनका हक दिलाकर रहेंगे.

याद दिलाया बीजेपी का मेनिफेस्टो

आम आदमी पार्टी के पार्षद अनिल लाकड़ा ने एमसीडी चुनाव के दौरान बीजेपी के मेनिफेस्टो को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो में बीजेपी ने वादा किया था कि सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा लेकिन बीजेपी अब वह वादा भूल चुकी है हम वह वादा याद दिलाने आए हैं.

बता दें कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में इस बात का वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की नौकरी पक्की कर दी जाएगी.

Advertisement

यह कर्मचारी फिलहाल कांट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं और दिल्ली में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में मौका देखकर चौका मारने की फिराक में आम आदमी पार्टी ने निगम कर्मचारियों के पक्ष में खड़े होकर बीजेपी के इस वादे के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है.

आम आदमी पार्टी निगम कर्मचारियों को पक्का करने के पक्ष में बात कर रही है और इसी बहाने वो बीजेपी पर लगातार हमलावर है. यही कारण है कि नई दिल्ली स्थित सिविक सेंटर पर आम आदमी पार्टी के 50 पार्षद धरना कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement