'13 ऑफिसर करते थे मेरे CELL के वीडियो की मॉनिटरिंग, PMO को दे रखी थी Feed,' AAP पार्षदों से बोले CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के पार्षदों की एक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्षदों से कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक 4 जून को जीत गया तो 5 तारीख को मैं जेल से वापस आ जाऊंगा,लेकिन अगर नहीं जीते तो पता नहीं कब मिलेंगे.

Advertisement
AAP पार्षदों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल AAP पार्षदों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार दिल्ली नगर निगम (MCD) के AAP पार्षदों के साथ पार्टी दफ्तर में एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे ऊपर हनुमान जी का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा, 'इन्होंने जेल तो ये सोचकर भेजा था कि इनकी पार्टी बिखर जाएगी. पार्षदों को तोड़कर MCD में सरकार गिरा देंगे लेकिन उल्टा हुआ. आम आदमी पार्टी एक परिवार है. मुझे गिरफ़्तार किया तब सबसे बड़ी विपदा आई. इसके बाद या तो हम बिखर जाते लेकिन हमने इस क्राइसिस का डटकर मुक़ाबला किया और उन लोगों ने जिस मकसद से जेल में डाला था उसका उल्टा हुआ.' 

Advertisement

तिहाड़ जेल का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मेरी जेल की सेल में दो-दो सीसीटीवी लगाए हुए थे. कितने बजे उठता हूं, मैं कितने बजे खाता हूं, कौन सा टीवी चैनल देखता हूं, एक-एक मिनट नजर रखी जाती थी. 13 ऑफिसर मेरे सीसीटीवी की निगरानी करते थे. रात को कितने बजे उठता हूं बाथरुम करने के लिए यह भी मॉनिटर करते थे.'

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, सुनवाई के दौरान कोर्ट में क्या हुआ? जानिए फैसले के बाद क्या बोले वकील

मोदी जी मॉनिटर कर रहे थे जेल के सीसीटीवी- केजरीवाल

केजरीवाल यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, 'बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय को एक फीड दी गई थी. मेरे सीसीटीवी कैमरे को मोदी जी मॉनिटर कर रहे थे. क्यों? वह यह देखना चाहते थे केजरीवाल टूटा तो नहीं. केजरीवाल डिप्रेशन में तो नहीं है. मैं उनका कहना चाहता हूं मेरे ऊपर भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद है. इनको लगता है केजरीवाल ऐसे ही टूट जाएगा, केजरीवाल ऐसे नहीं टूटने वाला है. यह पर्सनल खुंदक निकाल रहे थे. लेकिन मोदी जी भगवान नहीं है.'

Advertisement

गीता के श्लोक का किया जिक्र

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमारे पार्षदों और विधायकों को तोड़ने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं टूटा. हमारे वालों को कोई नहीं तोड़ सकता है, न ED न पैसे. गीता में लिखा है, 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत...' यानि जब जब धर्म कमजोर होगा, और अधर्म बढ़ेगा तब चिंता मत करना, तब तब मैं जन्म नहीं लूंगा, प्रकट होऊंगा. ये भगवान कृष्ण ने विश्वास दिया है. भगवान 2 तरह से प्रकट होते हैं. एक वो तरह तरह के रूप में प्रकट होते हैं. दूसरा वो परिस्थिति के तौर पर प्रकट होते हैं. तब आपको लगता है कि सब कुछ ठीक होने लगा है.'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, '3 महीने पहले तक लगता था इनकी 400 सीट आयेंगी. अचानक इतनी घटना हुईं कि शर्त लग रही है कि 250 सीट आएंगी या नहीं. ये चमत्कार है, ऊपर वाले की कृपा है, हनुमान की कृपा है. जब मुझे गिरफ़्तार किया तो लगा कि 6 इस 7 महीने जेल में रहना पड़ेगा. मैं मानसिक रूप से तैयार था. मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि बीच में लौटकर आऊंगा.एक रोड शो में महिला चिल्लाई कि भगवान ने आपको BJP को हराने भेजा है.लेकिन बिना कर्म के फल नहीं मिलेगा. इन्होंने जेल के अंदर केजरीवाल को तोड़ने की कोशिश की. 15 दिन तक मुझे इन्सुलिन नहीं दिया. मुझे 20 साल से शुगर है, 10 साल से 52 यूनिट इन्सुलिन लेता हूं. शुगर हाई रहने से किडनी लीवर खराब रहता है. मीडिया में आवाज़ उठाई तो मज़बूरी में इन्सुलिन देनी पड़ी. 

Advertisement

इंडिया ब्लॉक जीत गया तो 5 तारीख को वापस आ जाऊंगा

लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में मुझे इंडिया ब्लॉक की उम्मीदवारों के आमंत्रण के कॉल आ रहे हैं. 21 दिनों में अधिक से अधिक लोगों तक जाऊंगा.2 तारीख को मुझे वापस जाना है 4 जून के नतीजे में जेल से देख रहा होऊंगा. अगर आपने मेहनत की और इंडिया गठबंधन जीत गया, तो मैं 5 तारीख को वापस आ जाऊंगा. और अगर आपकी मेहनत में कमजोरी रह गई तो फिर देखो कब मिलेंगे.'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे मेरी वाइफ से मिलने के लिए मना कर दिया गया था. जेल मैन्युअल के मुताबिक, कमरे में मुलाक़ात हो सकती है. लेकिन पंजाब मुख्यमंत्री और दिल्ली मुख्यमंत्री की मुलाक़ात जेल की जाली से करवाई. उनका मकसद सिर्फ अपमानित करना था. 

 

यह भी पढ़ें: 'अरविंद केजरीवाल प्रचार कर सकते हैं लेकिन लोगों को शराब घोटाला याद रहेगा', बंगाल में बोले अमित शाह

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement