दिल्लीः गर्भवती महिलाओं के लिए ऐप्प लॉन्च, अस्पताल में नहीं लगानी होगी लाइन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस ऐप्प के जरिए लोगों को फायदा होगा. गर्भवती महिलाएं घर बैठे अपना अपॉइंटमेंट ले सकती हैं. अगर उनकी अपॉइंटमेंट सुबह 11:00 बजे की है तो उन्हें 10:30 बजे अस्पताल आना होगा. ऐसी महिलाओं को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
दिल्ली में गर्भवती महिलाओं के लिए ऐप लॉन्च (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली में गर्भवती महिलाओं के लिए ऐप लॉन्च (फाइल फोटो-PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST
  • ऐप्प से मिलेगा डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट
  • महिलाओं के लिए ऑनलाइन ओपीडी
  • दादा देव अस्पताल में मिलेगी ये सुविधा

कोरोना संकट के बीच दिल्ली में गर्भवती महिलाओं के लिए एक राहत की खबर है. गर्भवती महिलाओं के अस्पताल में लंबी कतार में लगने की समस्या को दूर करने के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कदम उठाए हैं. पश्चिमी दिल्ली के पालम में दादा देव अस्पताल में ऑनलाइन ओपीडी की शुरुआत की गई है. दादा देव अस्पताल मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के तौर पर जाना जाता है, जहां यह सुविधा मिलेगी.

Advertisement

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक मोबाइल ऐप्प लॉन्च किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दादा देव अस्पताल मदर एंड चाइल्ड केयर के लिहाज से बेहद अहम है. यहां हर साल 10 हजार बच्चों का जन्म होता है.  

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दादा देव अस्पताल 106 बेड्स का अस्पताल है. अब इसे बढ़ाकर 281 बेड्स का किया जाएगा. कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की बात करते हैं. लेकिन अस्पताल जैसी जगहों पर वास्तव में यह मुमकिन नहीं हो पाता है. अस्पतालों में काफी भीड़ होती है.

मजदूरों की मदद करेगी केजरीवाल सरकार, शादी के लिए मिलेंगे 51 हजार, करें रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस ऐप्प के जरिए लोगों को फायदा होगा. गर्भवती महिलाएं घर बैठे अपना अपॉइंटमेंट ले सकती हैं. अगर उनकी अपॉइंटमेंट सुबह 11:00 बजे की है तो उन्हें 10:30 बजे अस्पताल आना होगा. ऐसी महिलाओं को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. डॉक्टर के कमरे के बाहर उनको केवल आधा घंटा पहले आना पड़ेगा. कोरोना संकट के बाद भी ये ऐप्प अहम साबित होगा.

Advertisement

दिल्ली: अनलॉक-4 में चल सकती है मेट्रो, MHA जारी करेगी गाइडलाइन

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अन्य सरकारी अस्पतालों को भी इस तरह के मोबाइल ऐप्प इस्तेमाल करने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम के तहत पूरी दिल्ली के अस्पतालों को जोड़ रही है. मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लीनिक, मल्टी स्पेशियलिटी अस्पतालों को जोड़ा जाएगा. ये सिस्टम 1 साल में तैयार हो जाने की उम्मीद है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement