Delhi Pollution Updates: प्रदूषण से राहत! दिल्ली की एयर क्वालिटी सुधरते ही हट गए ये प्रतिबंध, जानें आज का AQI

Delhi AQI Today: दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार होते ही दिल्लीवासियों को कुछ पाबंदियों से राहत मिली है. केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोधी कार्य योजना के तीसरे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का आदेश दिया है. आइए जानते हैं आज का AQI.

Advertisement
Delhi Pollution (File Photo) Delhi Pollution (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

Delhi Pollution: दिल्ली में मौसमी तब्दीली के साथ प्रदूषण से भी कुछ राहत देखने को मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज यानि 8 दिसंबर को सुबह 7 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार देखने को मिला है. दिल्ली की एयर क्वालिटी आज. गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 284 दर्ज किया गया, जो खराब स्थिति है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में एक्यूआई बेहद खराब बना हुआ था और शनिवार को ये गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था.

Advertisement

एयर क्वालिटी में सुधार के साथ ही दिल्लीवासियों को कुछ पाबंदियों से राहत मिली है. केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोधी कार्य योजना के तीसरे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का आदेश दिया है. चरणबद्ध कार्रवाई कार्य योजना (GRAP) के तहत कदम उठाने के लिए उप-समिति ने दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार के मद्देनजर समीक्षा बैठक की. आइये जानते हैं आज क्या है दिल्ली के इलाकों का हाल.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

 दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी
अलीपुर 302 बहुत खराब
शादीपुर 345 बहुत खराब
द्वारका NSIT NA -
डीटीयू 213 खराब
आईटीओ 265 खराब
सिरी फोर्ट 272 खराब
मंदिर मार्ग 278 खराब
आर के पुरम 292 खराब
पंजाबी बाग 315 बहुत खराब
लोधी रोड 209 खराब
नॉर्थ कैंपस 286 खराब
मथुरा रोड 233 खराब
पूसा 235 खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 235 खराब
जेएलएन स्टेडियम 287 खराब
नेहरू नगर 314 बहुत खराब
द्वारका सेक्टर-8 300 खराब
पटपड़गंज 281 खराब
डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 290 खराब
अशोक विहार 286 खराब
जहांगीरपुरी 308 बहुत खराब
सोनिया विहार 292 खराब
रोहिणी 298 खराब
विवेक विहार 304 बहुत खराब
नजफगढ़ 274 खराब
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 294 खराब
नरेला 298 खराब
ओखला फेज-2 276 खराब
वजीरपुर 290 खराब
बवाना 296 खराब
अरबिंदो मार्ग 288 खराब
मुंडका 311 बहुत खराब
आनंद विहार 300 खराब
दिलशाद गार्डन 277 खराब
बुराड़ी NA -

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP के स्टेज 3 की पाबंदियां लागू हैं.

Advertisement

GRAP की स्टेज III के तहत हटाई गईं ये पाबंदियां

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से कुछ राहत के मद्देनजर सख्ती कम कर दी गई है. दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज III को हटा दिया गया है. GRAP स्टेज 3 में इन कार्यों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा.

  • दिल्ली-एनसीआर में निर्माण व तोड़फोड़ पर रोक नहीं होगी
  • ईंट भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर चल सकेंगे
  • राज्य सरकारें बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की कारों पर रोक नहीं रहेगी.
  • जिन औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर और आपूर्ति नहीं है, वहां स्वीकृत ईंधन का उपयोग न करने वाले उद्योग अब बिना प्रतिबंध काम कर सकते हैं.
  • सीएक्यूएम ने ये भी कहा कि निर्माण और तोड़फोड परियोजना स्थल तथा औद्योगिक इकाइयां जिन्हें उल्लंघन या गैर-अनुपालन के कारण बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं, वे किसी भी परिस्थिति में अपने संचालन को फिर से शुरू नहीं करेंगे.

GRAP के दूसरे चरण में ये पाबंदियां रहेंगी

  • हर दिन सड़कों की सफाई होगी. जबकि, हर दूसरे दिन पानी का छिड़काव किया जाएगा.
  • होटल या रेस्टोरेंट में कोयले या तंदूर का इस्तेमाल नहीं होगा.
  • अस्पतालों, रेल सर्विस, मेट्रो सर्विस जैसी जगहों को छोड़कर कहीं और डिजल जनरेटर का इस्तेमाल नहीं होगा.
  • लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, इसके लिए पार्किंग फीस बढ़ा दी जाएगी.
  • इलेक्ट्रिक या CNG बसें और मेट्रो सर्विस के फेरे बढ़ाए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement