दिल्ली-NCR में महंगा हुआ अमूल दूध

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) जो 'अमूल' के नाम से दुग्ध उत्पाद बेचती है ने निर्णय किया है कि वह बढ़ी हुई कीमतें सबसे पहले दिल्ली में लागू करेगी. जबकि रविवार से नई कीमतें गुजरात में भी लागू हो जाएंगी.

Advertisement
अमूल दूध के सभी वेरिएंट की कीमत में होगी बढ़ोतरी अमूल दूध के सभी वेरिएंट की कीमत में होगी बढ़ोतरी

स्‍वपनल सोनल / गोपी घांघर

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ती महंगाई का वार इस बार सीधे लोगों की रसोई पर होने वाला है. देश की सबसे बड़ी दूध उत्पादक 'अमूल इंडिया' ने अपने सभी छह तरह के दूध की कीमत में दो रुपये की बढ़ोतरी का फैसला किया है. नई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी.

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) जो 'अमूल' के नाम से दुग्ध उत्पाद बेचती है ने निर्णय किया है कि वह बढ़ी हुई कीमतें सबसे पहले दिल्ली-एनसीआर में लागू करेगी. जबकि शनिवार से नई कीमतें गुजरात में भी लागू हो जाएंगी.

Advertisement

'25 महीने बाद दिल्ली में बढ़ रही है कीमतें'
जीसीएमएमएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी कहते हैं, '25 महीने बाद हम राजधानी दिल्ली में दूध की कीमतों में वृद्धि‍ कर रहे हैं.' इससे पहले फेडरेशन ने मई 2014 में दूध की कीमतें बढ़ाई थीं. जबकि गुजरात में जून 2015 में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि‍ की थी.

गुजरात में 21वीं बार बढ़ेंगी कीमतें
गौरतलब है कि फेडरेशन अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति‍, अमूल ताजा, अमूल स्लि‍म एंड ट्रिम, अमूल टी स्पेशल और अमूल काउ मिल्क नाम से छह अलग-अलग वेरिएंट में दूध बेचता है. गुजरात में 2006 से अब तक 21 बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण लिया गया फैसला
कीमत बढ़ाने को लेकर तर्क देते हुए सोढ़ी कहते हैं, 'इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही किसानों को दी जाने वाली राशि और चारे में बीस-बीस फीसद का इजाफा हो गया है. कोलकाता, यूपी, मुंबई समेत अन्य बाजारों में बढ़ोतरी अगले आठ से दस दिन में कर दी जाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement