दिनेश अरोड़ा ने ₹2 करोड़ क्यों दिए, सर्वेश मिश्रा कौन? ED रिमांड के पहले दिन संजय सिंह से पूछे गए ये सवाल

ईडी ने संजय सिंह से पूछताछ के लिए 100 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है. सर्वेश मिश्रा और संजय सिंह को आमने सामने बैठाकर पूछताछ के सवाल अलग हैं. साथ ही ईडी ने स्पेशल ऑफिसर की टीम तैयार की है. वहीं, ईडी का दावा है कि शराब घोटाले में संजय सिंह की भूमिका के पुख्ता सबूत हैं, घोटाले में पैसों के लेन-देन की पूरी ट्रेल है. मतलब ईडी को लगता है कि संजय सिंह के खिलाफ उनका केस बहुत मजबूत है.

Advertisement
संजय सिंह से पूछताछ के लिए ईडी ने 100 सवालों की लिस्ट तैयार की है संजय सिंह से पूछताछ के लिए ईडी ने 100 सवालों की लिस्ट तैयार की है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह 5 दिन की ईडी रिमांड पर हैं. उनकी रिमांड का गुरुवार को पहला दिन था.  ईडी के अफसरों ने संजय सिंह से पूछताछ की. शराब घोटाले से जुड़े किरदारों का बयान दर्ज करवाया. संजय सिंह से पूछताछ के लिए ईडी के चुनिंदा अफसरों की टीम बनाई गई है. इधर, रिमांड मिली और उधर ईडी ने संजय सिंह का सवालों से सामना करवाने के लिए सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को बुला लिया.

Advertisement

ईडी ने संजय सिंह से पूछताछ के लिए 100 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है. सर्वेश मिश्रा और संजय सिंह को आमने सामने बैठाकर पूछताछ के सवाल अलग हैं. संजय सिंह से पूछताछ के लिए जिन अफसरों को चुना गया, उनमें कुछ अफसर वो हैं, जो शराब घोटाले की जांच कर रहे हैं. कुछ अफसर वो भी हैं, जिन्होंने दिनेश अरोड़ा का बयान दर्ज करवाया था. पूछताछ के दौरान कब कौन सा सवाल पूछा है, पूरा सिक्वेंस पहले से ईडी ने तय कर रखा है.

हालांकि गिरफ्तारी से पहले और गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह ने खुद को बेकसूर बताया. वह दावा कर रहे हैं कि शराब घोटाले के खेल में दूर-दूर तक उनका कोई रोल नहीं, लेकिन ED को संजय सिंह के दावे पर रत्तीभर भी यकीन नहीं है. इसकी वजह हैं संजय सिंह से जुड़े 3 अहम किरदार. पहला किरदार सर्वेश मिश्रा, दूसरा किरदार विवेक त्यागी और तीसरा किरदार है 'मनी डिलेवरी मैन' यानी वो व्यक्ति जिसने संजय सिंह के सरकारी आवास पर कैश की एक खेप सर्वेश मिश्रा तक पहुंचाई. 

Advertisement

ईडी का दावा है कि शराब घोटाले में संजय सिंह की भूमिका के पुख्ता सबूत हैं, घोटाले में पैसों के लेन-देन की पूरी ट्रेल है. मतलब ईडी को लगता है कि संजय सिंह के खिलाफ उनका केस बहुत मजबूत है. ईडी के कॉन्फिडेंस की वजह क्या है, संजय सिंह से ईडी के सवालों के फंदे से समझिए...

आज ईडी ने संजय सिंह से पहले राउंड की पूछताछ में ये सवाल दागे. 

- सर्वेश मिश्रा कौन है, कब से आपके साथ जुड़ा हुआ है?
-सर्वेश मिश्रा ने आपके सरकारी आवास पर एक करोड़ क्यों वसूले?
- क्या आपके कहने पर सर्वेश मिश्रा ने सरकारी आवास पर पैसे लिए थे?
- दिनेश अरोड़ा ने जब आपके घर पैसे भिजवाए तो आप घर पर थे या नहीं?
- क्या दिनेश अरोड़ा से सर्वेश मिश्रा ने पैसे लिए, इसकी आपको जानकारी थी?
- पुख्ता सबूत है कि आपके घर पर लेन-देन हुआ, आपका क्या कहना है?
-आपके मोबाइल में शराब घोटाले से जुड़े लोगों के नंबर हैं, ऐसा क्यों?
-घर पर डिलिवर हुए पैसों का क्या हुआ, सर्वेश ने एक करोड़ किसे दिए?

ED ने दूसरे राउंड में ये सवाल पूछे

- आप दिनेश अरोड़ा को कब से जानते हैं? 
- दिनेश अरोड़ा ने आपको 2 करोड़ रुपये क्यों दिए? 
- दिनेश अरोड़ा को आपने मनीष सिसोदिया से क्यों मिलाया?
- आपके घर पर केजरीवाल और दिनेश अरोड़ा की मीटिंग क्यों हुई थी?
- क्या आपने दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा से अपने आवास पर बैठक की थी?
- आपके अलावा इस बैठक में कौन-कौन शामिल था?
- एक्साइज पॉलिसी की ड्राफ्टिंग में आपकी क्या भूमिका थी?
- अगर आपकी कोई भूमिका नहीं तो दिनेश अरोड़ा से दो करोड़ रुपये क्यों लिए?
- दो करोड़ रुपये आपने अपने पास रखे या पार्टी को दिए? 
- दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में आपको पैसा देने की बात क्यो कहीं?

Advertisement

ईडी का दावा- संजय सिंह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे

इनमें ज्यादातर सवाल पहले से तय थे, लेकिन सर्वेश मिश्रा का बयान दर्ज होने के बाद कुछ और सवाल जोड़े गए, जिसे संजय सिंह से पूछा गया. ईडी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान संजय सिंह सहयोग नहीं कर रहे है, ईडी के अफसर सवाल पूछते है तो संजय सिंह झुंझलाते हुए यही कहते हैं कि मुझे कुछ नहीं पता है. सर्वेश मिश्रा से जुड़े सवाल पर भी संजय सिंह के जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हैं, ईडी को लगता है कि संजय सिंह जितना बता रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा छिपा रहे हैं. 

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने क्या कहा था?

ईडी ने कोर्ट में कहा था कि इस मामले में बयान अभी दर्ज हुए हैं, दिनेश अरोड़ा के कर्मचारी ने बताया कि उसने 2 करोड़ रुपए संजय सिंह के घर दिए. इसके अलावा 1 करोड़ इंडो स्प्रिट के ऑफिस से लेकर भी संजय सिंह के घर दिए. उनके घर पर जो सर्च हुई, उसमें डिजिटल एविडेंस मिला. उसको लेकर आमना-सामना कराना है. संजय सिंह का फोन हमने जब्त कर लिया है. कॉन्टैक्ट नंबर मिला है कुछ, हमें कुछ कन्फ्रंट करना है. फिर जज ने पूछा फोन तो आपने ले ही लिया है सीडीआर निकाल ही लेंगे तो उसमें कन्फ्रंट क्या करेंगे.

Advertisement

4 दिनों तक संजय सिंह से पूछताछ होगी
 
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 4 दिनों तक संजय सिंह से पूछताछ की जाएगी. इस दौरान शराब घोटाले से जुड़े लोगों से संजय सिंह का आमना सामना करवाया जाएगा. मुमकिन है कि संजय सिंह का सामना दिनेश अरोड़ा से करवाया जाए, ये वही दिनेश अरोड़ा है, जो सरकारी गवाह है और शराब घाटाले का सबसे बड़े गवाह और राजदार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement