AAP ने लक्ष्मी नगर और पटेल नगर में भंग किया पूरा संगठन, चुनाव के बीच बड़ा एक्शन

बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने का ऐलान किया था और हर विधानसभा में उसको लेकर फॉर्म भी जमा कराए जा रहे थे. आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने इसे लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था. 

Advertisement
आम आदमी पार्टी ने लक्ष्मी नगर और पटेल नगर में भंग किया संगठन आम आदमी पार्टी ने लक्ष्मी नगर और पटेल नगर में भंग किया संगठन

सुशांत मेहरा / अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर और पटेल नगर में अपने पूरे संगठन को भंग कर दिया है. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने 1000 रुपए वाली स्कीम का विरोध किया था और कहा था कि पार्टी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए झूठा प्रचार कर रही है.

दरअसल बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने का ऐलान किया था और हर विधानसभा में उसको लेकर फॉर्म भी जमा कराए जा रहे थे. आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने इसे लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था. 

Advertisement

पार्टी ने लक्ष्मी नगर में भंग किया संगठन

अब पार्टी ने इस पर एक्शन लेते हुए पटेल नगर और पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में अपने पूरे संगठन को भंग कर दिया है. विरोध करने के बाद अब आम आदमी पार्टी और उनके नेता अपने प्रचार में महिलाओं को एक हजार रुपए दिए जाने वाली स्कीम का जिक्र नहीं कर रहे हैं.

किया था पार्टी की स्कीम का विरोध

कुछ दिनों पहले नितिन त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा, 'आजकल हम लोग हर जगह पर एक हजार रुपए वाला फॉर्म भरवा रहे हैं. ये गलत है और झूठ है, अभी ये स्कीम पास नहीं हुई है और इसके पास होने की कोई संभावना भी नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'जितने कार्यकर्ता गली-मोहल्लों में जा-जाकर ये फॉर्म भरवा रहे हैं. कल आप लोग अपने गली-मोहल्लों में मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहोगे, तो ये दूसरा पर्चा लेकर फिर रहे होंगे कि देखो एलजी पास नहीं होने दे रहा है.'

Advertisement

'मैं झूठ बोलकर प्रचार नहीं करना चाहता'

नितिन त्यागी ने कहा कि मैं इस प्रचार हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं. मैं झूठ बोलकर प्रचार नहीं करना चाहता हूं. जब मैं लीडरशिप को बोल रहा हूं, तो कह रहे हैं कि चुनाव जीत लो, कार्यकर्ता तो दस के भाव मिलते हैं. जब तक यह स्कीम बंद नहीं होगी, मैं आज से प्रचार बंद कर रहा हूं. अगर हम झूठ बोलकर चुनाव जीतेंगे तो हममें और अन्य पार्टियों में कोई फर्क नहीं रह जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement