आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आशुतोष को मनाने के लिए कई पार्टी नेता नोएडा स्तिथ उनके घर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक आशुतोष घर पर मौजूद ही नहीं थे लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय और दिलीप पांडेय वहां कई घंटे तक उनके आने का इंतजार करते रहे.
फिलहाल आशुतोष के घर पर मौजूद न रहने के पीछे कई सवाल खड़े हो गए हैं. एक तरफ आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष को मनाना चाहते हैं लेकिन उनका घर पर न मिलना पार्टी की चिंता बढ़ा सकता है. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय और दिलीप पांडेय बुधवार शाम 6 बजे के बाद आशुतोष के नोएडा स्थित घर उन्हें मनाने पहुंचे थे.
हालांकि, आशुतोष घर कब लौटेंगे यह भी अबतक साफ नहीं हो पाया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की भी आशुतोष के घर नोएडा पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन वो नहीं पहुंचे.
'आजतक' ने आम आदमी पार्टी के नेताओं से आशुतोष की नाराजगी पर सवाल पूछे हैं. राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता से जब पूछा गया कि क्या आशुतोष तब से नाराज हैं जब से राज्यसभा के लिए पार्टी में सीटें तय होनी थी? सुशील गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा, 'वो(आशुतोष) नाराज होंगे, मैं मना नहीं करता लेकिन मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.'
आगे गुप्ता ने कहा कि मुझे भी टीवी से इस्तीफे की जानकारी मिली है ये उनका व्यक्तिगत मामला है. आम आदमी पार्टी सिद्धांतों के लिए बनी है पदों के लिए नहीं. अरविंद केजरीवाल हमेशा कहते हैं कि अगर पद चाहिए तो आम आदमी पार्टी उचित जगह नहीं है. आम आदमी पार्टी का काम देश और लोगों की सेवा करना है.
सुशील गुप्ता से जब पूछा गया कि राज्यसभा के लिए आशुतोष को आपके नाम पर भी अपात्ति थी, तो क्या वो इस्तीफे की वजह बनी? सुशील गुप्ता ने जवाब दिया कि मेरी आशुतोष से कभी बातचीत नहीं हुई. पूछने पर कि क्या पार्टी को आशुतोष को मनाना चाहिए? सुशील गुप्ता बिना कोई जवाब दिए निकल गए.
इसके बाद गोपाल राय ने 'आजतक' के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'आशुतोष जी ने ट्वीट कर सार्वजानिक तौर पर बताया कि व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया. आशुतोष जी से बातचीत कर नयी जिम्मेदारी दी जाएगी.' पूछने पर कि क्या राज्यसभा टिकट न मिलने से आशुतोष नाराज थे?
गोपाल राय ने कहा, 'ये बहुत पुरानी बात है, कोई नाराजगी नहीं है.' गोपाल राय से आगे सवाल पूछा गया कि क्या पार्टी आशुतोष को लोकसभा का चुनाव लड़ाएगी? राय ने जवाब दिया, 'फिलहाल सीट ऑफर करने का कोई फैसला नहीं हुआ है. इस्तीफे का फैसला उन्होंने सोच समझकर लिया होगा.'
इसके बाद 'आजतक' ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता से बातचीत की. एनडी गुप्ता से पूछने पर कि क्या आशुतोष के इस्तीफे की वजह राज्यसभा बनी? इस सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता ने कहा, 'कभी आशुतोष जी ने इशारों में संदेह नहीं व्यक्त किया. आशुतोष से कई बार मुलाकात हुई वो अच्छे इंसान हैं. राज्यसभा की वजह मुझे नहीं लगती क्योंकि PAC में खुलकर बातचीत होती है. पार्टी जोड़ने के लिए है, तोड़ने के लिए नहीं. अरविंद केजरीवाल जो फैसला लेंगे वाही सभी को मान्य होगा. मुझे नहीं लगता कि आशुतोष को नजरअंदाज किया गया.' फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आम आदमी पार्टी का नेतृत्व आशुतोष को मनाने में कामयाब हो पाएगा.
अजीत तिवारी / पंकज जैन