दिल्ली: क्या बंद हो जाएंगे पहाड़गंज-करोलबाग के बजट होटल?

दिल्ली फायर विभाग के चीफ अतुल गर्ग ने कहा कि नए नोटिफिकेशन के तहत रिन्यूअल या फिर फ्रेश अप्लीकेशन में ग्राउंड प्लस फोर को एनओसी नहीं दिया जा रहा.

Advertisement
बंद हो जाएंगे दिल्ली के ये होटल? बंद हो जाएंगे दिल्ली के ये होटल?

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

दिल्ली के कुछ होटलों को फायर विभाग ने एनओसी देने से इनकार कर दिया है. पिछले 25 साल तक जो होटल, लॉज आग से सुरक्षित माने जाते रहे, दिल्ली फायर विभाग जिनको एनओसी देता था, अब वे एनओसी के काबिल नहीं रहे और न ही अब फायर विभाग उनको एनओसी दे रहा है. ऐसा दिल्ली सरकार के फायर सेफ्टी के नए नोटिफिकेशन की वजह से हो रहा है जो 27 मई को सरकारी गज़ट में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement

नए नोटिफिकेशन से परेशान होटल महासंघ ने दिल्ली सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री गोपाल राय, इमरान हुसैन, सतेंद्र जैन से तीन-तीन दौर की बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नही निकला. होटल महासंघ के सेक्रेटरी अरुण गुप्ता ने कहा कि वे गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद पंकज गुप्ता से भी मिले, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

ताज़ा नोटिफिकेशन के तहत तीन मंजिला होटल को फायर विभाग का एनओसी नहीं मिलेगा. होटल महासंघ के सदस्य अरुण गुप्ता का कहना है कि पहाड़गंज, करोलबाग में करीब 1000 होटल ग्राउंड के साथ तीन मंजिल हैं. सभी 90 के दशक में बने हैं. इन्हें ‘ऐज इट इज’ के आधार पर एनओसी मिला हुआ है. ये होटल 50 गज, 200 गज जैसे अलग-अलग साइज में हैं जिसमें नए नोटिफिकेशन के बाद से परिवर्तन करना संभव नही हैं. ऐसे में करीब 50 होटल बंद हो चुके हैं.

Advertisement

दिल्ली फायर विभाग के चीफ अतुल गर्ग ने कहा कि नए नोटिफिकेशन के तहत रिन्यूअल या फिर फ्रेश अप्लीकेशन में ग्राउंड प्लस फोर को एनओसी नहीं दे रहे हैं. डीसीपी लाइसेंसिंग आसिफ अली का कहना है, अगर फायर या पुलिस किसी भी तरह से वायलेशन की सूचना देती है तो हम कारवाई करते हैं.

तो क्या हज़ारों बजट होटल बंद हो जाएंगे, या फिर कोई रास्ता निकलेगा? आपको बता दें कि पहाड़गंज करोलबाग के होटल बजट होटल के लिए जाने जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement