बीजेपी में शामिल होने के बाद यू-टर्न लेकर आम आदमी पार्टी में लौट आए पार्षद राम चंद्र ने वीडियो बयान जारी कर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे घर आए और मुझे गाड़ी में बिठाकर भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर ले गए. वार्ड 28 से AAP पार्षद राम चंद्र ने ये भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ ED और CBI के केस दर्ज करने की धमकी दी गई है.
वीडियो बयान में कह रहे हैं कि 'मेरे बेटे ने 100 नंबर पर कॉल किया, पुलिस आई. AAP नेताओं ने भी पुलिस को कॉल किया तब जाकर मुझे घर छोड़ा गया. मैं ED और CBI से नहीं डरता हूं, मैं केजरीवाल का सिपाही हूं.'
यह भी पढ़ें: डबल झटकाः पार्षद रामचंद्र ने चार दिन में ही छोड़ी बीजेपी, वार्ड कमेटी का चुनाव टलवाने कोर्ट पहुंच गई AAP
दिल्ली बीजेपी ने आरोपों को बताया अफवाह
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर AAP नेताओं के आरोपों को अफवाह बताया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को संबोधित करते हुए एक्स पर लिखा 'झूठ सनसनी के बादशाह हो तुम लोग. पार्षद रामचंद्र आपकी पार्टी में है नहीं है, हमें इससे कुछ लेना देना नहीं. पर इतना तय है कि वह अपने घर मे बैठे हैं और आप लोग अफवाहें फैला रहे हो.'
आम आदमी पार्टी ने लगाया अपहरण का आरोप
अब आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता बीजेपी पर आक्रामक हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की वार्ड समितियों का चुनाव जीतने के लिए रविवार को बीजेपी एक बार फिर अपनी गंदी राजनीति पर उतर आई. बीजेपी के कुछ गुंडों ने वार्ड 28 से ‘‘आप’’ पार्षद राम चंद्र को अपनी गाड़ी में जबरदस्ती अपहरण कर लिया. रामचंद्र के बेटे आकाश ने एक वीडियो जारी कर यह जानकारी ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेताओं को दी.
इसके बाद आम आदमी पार्टी हरकत में आ गई. पार्टी ने उस वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़ा किया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और पुलिस कमिश्नर से पूछा कि दिल्ली में यह क्या हो रहा है?
आकाश ने 100 नंबर पर कॉल कर पूरे घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी और ‘‘आप’’ के कई वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात कर पार्षद रामचंद्र को जल्द से जल्द बीजेपी के चंगुल से मुक्त कराने की मांग की. चारों तरफ से भारी दबाव पड़ने के बाद बीजेपी के लोगों ने रामचंद्र को किसी के माध्यम से उनके घर छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया की आम आदमी पार्टी में भूमिका साफ होने लगी है, सरकार में वापसी का नहीं पता
मनीष सिसोदिया ने शेयर किया वीडियो
‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रामचंद्र के बेटे आकाश की वीडियो को एक्स पर रीट्वीट कर कहा कि ये चल क्या रहा है? बवाना से पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद रामचंद्र के बेटे का यह वीडियो जरूर देखिए. बीजेपी ने पार्षद रामचंद्र को ईडी-सीबीआई की धमकियां दीं. जब वे नहीं डरे तो बीजेपी के गुंडे उनको गाड़ी में उठाकर ले गए हैं.
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय महासचिव संगठन संदीप पाठक ने कहा कि ये है बीजेपी का राजनीति मॉडल. वे इसी तरह देश की सेवा करना चाहते हैं. वहीं, सांसद संजय सिंह ने वीडियो को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के एलजी और पुलिस कमिशन को टैग करते हुए एक्स पर कहा कि देश की राजधानी में बीजेपी की खुलेआम गुंडागर्दी, पार्षद रामचंद्र को धमका कर उनका अपरहण कर लिया गया है. उनको ईडी-सीबीआई लगाकर बदनाम करने की धमकी दी गई है. उनके बेटे आकाश को सुनिए. दिल्ली में ये क्या हो रहा है?'
'फिल्मों में देखा करते थे सांसद-विधायकों के अपहरण'
उधर, ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने रामचंद्र के बेटे की वीडियो को रीट्वीट कर कहा कि यह पूरी तरह गुंडागर्दी है. बीजेपी आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र को उनके घर से जबरदस्ती उठाकर लेकर जा रही है, उनका अपहरण कर रही है. दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है.
दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब है. इस तरह पार्षदों को उनके घर से खींच-खींचकर निकाला जा रहा है और जबरदस्ती उनको बीजेपी को वोट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. क्या ये दिल्ली के एलजी की देख रेख में हो रहा है? एलजी साहब आप कानून- व्यवस्था के जिम्मेदार हैं. दिल्ली पुलिस कर क्या रही है? अभी भी पार्षद रामचंद्र कहां हैं? किसी को भी पता नहीं है.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम फिल्मों में देखा करते थे कि किस तरह से सांसद, विधायक और पार्षदों को उठा-उठा कर लेकर जाया जाता था और उनसे जबरदस्ती वोटिंग कराई जाती थी. 90 के दशक में हमने फिल्मों में दखा था कि किस तरह से बूथ कैप्चरिंग होती है. मतदाता को वोट नहीं डालने दिया जाता है. बीजेपी आज यह काम दिल्ली के अंदर कर रही है.
जिम्मेदारी एलजी की, क्या वो गुंडागर्दी कर रहे- रामचंद्र
बवाना से आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र को रविवार की सुबह बीजेपी का पूर्व पार्षद नारायण अपने गुंडों के साथ उनके घर से जबरदस्ती उठाकर ले गए. क्या बीजेपी दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली में गुंडागर्दी कर रही है? दिल्ली में कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी एलजी साहब की है. क्या वो दिल्ली के अंदर गुंडागर्दी कर रहे हैं? हम ये होने नहीं देंगे.
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने बदला अपना ऑफिस, पंडित रविशंकर शुक्ला लेन पर बंगला नंबर-1 होगा नया पता
‘‘आप’’ पार्षद रामचंद्र ने कहा कि आज सुबह मेरे घर पर 5-6 लोग आए और उन्होंने मुझे बुलाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद वो लोग मुझे लेकर बीजेपी के कार्यालय पहुंचे. वहां पर उन्होंने कहा कि अगर आप इस तरह से करोगे तो ठीक नहीं होगा. ईडी-सीबीआई को तो जानते हो न? इस तरह से उन्होंने मुझे धमकी दी और कहा कि यह आपके लिए ठीक नहीं होगा. आपके साथ बहुत गलत हो जाएगा.
उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे ने जैसे ही 100 नंबर पर कॉल किया, तो पुलिस आ गई और हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी पुलिस कमिश्नर को फोन किया. इसके बाद उन लोगों ने किसी के जरिए मुझे मेरे घर पर छुड़वा दिया. मैं कोई गलग काम नहीं करता हूं. इसलिए ईडी और सीबीआई से नहीं डरता हूं. मैं अरविंद केजरीवाल का एक सच्चा और ईमानदार सिपाही हूं. ये लोग चाहे जितना मुझे धमकी दें, लेकिन मैं ईडी-सीबीआई से नहीं डरने वाला हूं.
पंकज जैन