खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा. वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल अभी भी फरार है. कहां भाग गया है, कोई जानकारी नहीं. पंजाब पुलिस बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. लेकिन विजेंद्र गुप्ता को अगले बजट सत्र तक सदन से बाहर किया गया है. दिल्ली के आबकारी नीति से जुड़े मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया को मंगलवार को भी जमानत नहीं मिली. हालांकि, जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान सिसोदिया की ओर से कई भावुक दलील दी गई, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल सकी.
मर्सिडीज से ब्रेजा, फिर बाइक... पुलिसवालों को चकमा देकर यूं भागा था अमृतपाल, सामने आई तस्वीर
वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल अभी भी फरार है. कहां भाग गया है, कोई जानकारी नहीं. पंजाब पुलिस बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है, उसके गुर्गों को गिरफ्तार भी किया गया है. राज्य में इंटरनेट सेवाएं भी बंद चल रही हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर इतनी बड़ी पुलिस फोर्स को अमृतपाल ने चकमा कैसे दे दिया. ये सवाल कोर्ट ने भी पूछा है. अब जालंधर पुलिस कमिश्नर ने अपने हलफनामे में इस पूरे वाक्ये के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया है.
'केंद्र सरकार में अनपढ़ों की जमात बैठी है...', बजट रोकने के मुद्दे पर भड़के CM केजरीवाल
दिल्ली के बजट को रोके जाने पर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. बजट विवाद पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज दिल्ली विधानसभा के भीतर बजट पेश नहीं हो पाया. बाबा साहेब अंबेडकर जब संविधान लिख रहे थे तब उन्होंने सोचा नहीं होगा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को रोक सकती है. ये देश के संविधान पर हमला किया गया है. केजरीवाल ने कहा, नियम के मुताबिक LG सिर्फ ठप्पा लगाएंगे, वो आपत्ति या ऑब्जरवेशन नहीं दे सकते. एलजी फाइल पर कुछ लिखते हैं तो वह संविधान के खिलाफ है.
भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, दिल्ली विधानसभा से एक साल के लिए बाहर
दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. राज्य के बजट को लेकर अड़चनें अब खत्म हो गई हैं और गृह मंत्रालय की ओर से बजट को पेश करने की मंजूरी भी मिल गई है. लेकिन इस बीच दिल्ली बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता पर बड़ा एक्शन लिया गया है. विजेंद्र गुप्ता को अगले बजट सत्र तक सदन से बाहर किया गया है. दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन लेते हुए उन्हें एक साल के लिए सदन से बाहर कर दिया है. सदन में आरोप लगा कि भाजपा नेता सत्र को चलाने में अड़चनें पैदा कर रहे थे और विजेंद्र गुप्ता सदन में हंगामा कर रहे थे, इसलिए यह एक्शन लिया गया है.
'पत्नी बीमार, बेटा विदेश में,' काम न आई सिसोदिया की दलील, जमानत पर 24 मार्च को फिर सुनवाई
दिल्ली के आबकारी नीति से जुड़े मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया को मंगलवार को भी जमानत नहीं मिली. हालांकि, जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान सिसोदिया की ओर से कई भावुक दलील दी गई, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल सकी. सिसोदिया के वकील मोहित माथुर ने कहा कि उनकी पत्नी बीमार रहती है और उनकी देखरेख करने के लिए सिसोदिया के सिवा कोई नहीं है, बेटा विदेश में पढ़ता है. मनीष सिसोदिया की जमानत पर अब अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी.
टाटा से फिर जुड़ेंगे गोपीनाथ? 23 साल बाद दिया था TCS से इस्तीफा... अब इस रोल का मिला ऑफर
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बीते दिनों Tata Group के साथ लंबा सफर खत्म करते हुए टीसीएस के एमडी-सीईओ राजेश गोपीनाथ ने इस्तीफा (Rajesh Gopinathan Resignation) दे दिया था. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि वे एक बार फिर कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं, वो भी एक नए रोल में. इस मुद्दे पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) और गोपीनाथ के बीच बातचीत भी हुई है.
aajtak.in