दिल्लीः कोरोना से स्कूल टीचर की मौत, राशन बांटने की थी जिम्मेदारी

दिल्ली में कोरोना से सरकारी स्कूल टीचर की मौत का पहला मामला सामने आया है. नार्थ एमसीडी के सिविल लाइंस स्कूल में पढ़ाने वाली 45 साल की टीचर की कोरोना से मौत हो गई है.

Advertisement
सरकारी स्कूल टीचर की मौत का पहला मामला सामने आया ( फाइल फोटो-PTI) सरकारी स्कूल टीचर की मौत का पहला मामला सामने आया ( फाइल फोटो-PTI)

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

  • दिल्ली में कोरोना से टीचर की मौत का पहला मामला
  • राशन बांटने की ड्यूटी पर तैनात थी महिला टीचर

दिल्ली में कोरोना से सरकारी स्कूल टीचर की मौत का पहला मामला सामने आया है. नार्थ एमसीडी के सिविल लाइंस स्कूल में पढ़ाने वाली 45 साल की टीचर की कोरोना से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला टीचर को राशन बांटने के कार्य में ड्यूटी पर तैनात किया गया था.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत हो गई. इस घातक वायरस के कारण मरने वाले सभी पांचों व्यक्ति दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे. साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 381 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 6,923 हो गए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दिल्ली सरकार ने कहा है, "कोरोना से मरने वालों में ज्यादातर लोग 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति हैं. दिल्ली में ऐसे कुल 1017 व्यक्तियों को कोरोना वायरस हुआ है जिनमें से अब तक 36 की मृत्यु हो चुकी है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वहीं 50 से 60 वर्ष की उम्र के 1073 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें से 24 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. जबकि सबसे अधिक कोरोना रोगी 50 वर्ष या उससे कम उम्र के व्यक्ति हैं. 50 वर्ष से कम उम्र के 4833 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 13 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement