देश भर में 70वें स्वाधीनता दिवस की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. दिल्ली में भी इस खास मौके को लेकर पुख्ता पुलिस बंदोबस्त किए गए है. साथ ही दिल्ली की प्रमुख सड़कों को लेकर खास दिशा निर्देश दिए गए हैं. कुछ मार्गों को 14 और 15 अगस्त को सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक पूरी तरह बंद किया गया है, तो सुरक्षा के मद्देनजर रूट डाइवर्ट भी किये गए हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त गरिमा भटनागर ने बताया कि ऐसे 7 मुख्य मार्ग हैं, जिन्हें दोनों दिन सुबह 5 बजे से 9 बजे तक पूरी तरह बंद किया जायेगा. जिन मार्गों पर यातायात पूरी तरह रोक दिया जायेगा वो हैं -
- नेताजी सुभाष मार्ग
- लुथियन रोड
- एसपी मुखर्जी मार्ग
- चांदनी चौक रोड
- निषाद राज मार्ग
- एस्प्लेनेड रोड
- लिंक रोड
इसके अलावा रिहर्सल के लिए बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को भी रास्तों के चुनाव में बचना होगा। जिन मार्गों पर बिना पार्किंग लेबल वाली गाड़ियों को मुश्किलें हो सकती है वे ये हैं -
- तिलक मार्ग
- मथुरा रोड
- बहादुर शाह जफर मार्ग
- शुभाष मार्ग
- जवाहरलाल नेहरू मार्ग
- निजामुद्दीन पुल एवं आईएसबीटी के बीच रिंग रोड से बचने की जरूरत है.
इसके साथ ही दिल्ली की जनता को किसी भी अज्ञात वस्तु को न छूने की सलाह दी गई है और अगर कोई अज्ञात वस्तु दिखे तो तुरंत पास के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने का अनुरोध पुलिस द्वारा किया गया है. आजादी का जश्न देश की राजधानी में धूमधाम से मनाया जाए इसके लिए पुलिस ने अपनी तरफ से पक्के इंतेजाम तो किए है ही साथ ही जनता के सहयोग की मांग भी की है.
नंदलाल शर्मा