दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) में 24 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सेवारत, सेवानिवृत्त और उनके आश्रित लोग शामिल हैं. ये सभी लोग ऑन्कोलॉजी (कैंसर) डिपार्टमेंट में भर्ती थे जिनमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद दिल्ली कैंट स्थित बेस हॉस्पिटल में भेज दिया गया. इसकी जानकारी सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने दी.
आर्मी हॉस्पिटल में कोरोना मरीज मिलने के बाद बड़े स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू की गई है. इसमें मरीजों के परिजनों को भी शामिल किया गया है. परिजनों की तबीयत को देखते हुए उन्हें उच्च जोखिम समूह (हाई रिस्क ग्रुप) में बांटा गया. इस समूह के लोगों के लिए टेस्टिंग और क्वारनटीन के सभी प्रोटोकॉल लागू किए जा रहे हैं. कांटेक्ट ट्रेसिंग और लोगों को क्वारनटीन में डालने की पूरी प्रक्रिया में 48 घंटे का समय लग सकता है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अभी तक का जो आंकड़ा है उसके मुताबिक, सभी सशस्त्र बल के 74 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इनमें सेवारत, सेवानिवृत्त और उनके आश्रित लोग भी शामिल हैं. अब तक 42 लोगों का उचित इलाज कर डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. सेवारत 60 लोगों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है जबकि 28 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. इस आंकड़े में वे 24 लोग शामिल नहीं हैं जो आर्मी हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दूसरी ओर, कोरोना संक्रमण के केस आईटीबीपी में भी तेजी से फैल रहे हैं. आईटीबीपी से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 45 कोरोना संक्रमित जवानों के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 43 कर्मी आईटीबीपी के टिगरी कैंप, नई दिल्ली में पदस्थ यूनिट में कार्यरत हैं जो राजधानी में आतंरिक सुरक्षा कार्यों में लगी हुई है. इनमें से 2 लोगों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि 41 आईटीबीपी कर्मी सीएपीएफ रेफरल अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में भर्ती हैं. कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद इस यूनिट के 76 जवानों को आईटीबीपी के छावला क्वारनटीन केंद्र में अलग रखा गया है.
रोहिणी, नई दिल्ली में दिल्ली पुलिस के साथ कानून-व्यवस्था में तैनात एक आईटीबीपी कंपनी के 2 जवानों का पूर्व में कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया था. इन्हें एम्स, झज्जर में भर्ती करवाया गया है. इस कंपनी के बाकी 91 जवानों को आईटीबीपी छावला में क्वारनटीन में रखा गया है और इनके सैंपल लिए जा चुके हैं. अभी इनके टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है.
मंजीत नेगी