दिल्ली: मैक्स हॉस्पिटल के 3 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, 39 स्टाफ क्वारनटीन में

मरीज के संपर्क में आए सभी स्टाफ की जांच शुरू कर दी गई है. सभी 150 लोगों के टेस्ट किए जाएंगे. मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से भी बयान आ गया है जिसमें कहा गया है कि कुल 39 लोगों को हॉस्पिटल के ही क्वारनटीन सेंटर में दाखिल किया गया है.

Advertisement
150 लोगों को क्वारनटीन में भेजा गया (फाइल फोटो-PTI) 150 लोगों को क्वारनटीन में भेजा गया (फाइल फोटो-PTI)

तनुश्री पांडे / अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

  • हॉस्पिटल में ही 39 स्वास्थ्य कर्मचारी क्वारनटीन
  • सभी लोगों का मंगलवार को कराया जाएगा टेस्ट
दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के तीन मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सपोर्ट ड्यूटी का स्टाफ शामिल हैं. हॉस्पिटल की तरफ से कहा गया है कि मेडिकल स्टाफ में संक्रमण बाहर से आया है न कि अस्पताल से.

इससे पहले साकेत हॉस्पिटल ने अपने 150 स्टाफ को सेल्फ क्वारनटीन में जाने के लिए बोल दिया. ये सभी लोग दो कोविड पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे. हॉस्पिटल के स्टाफ में डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय शामिल हैं जिन्हें क्वारनटीन में जाने के लिए कहा गया है. कोविड के जिन दो मरीजों से संक्रमण फैलने का डर बना है, वे मैक्स हॉस्पिटल में ह्रदय रोग के इलाज में भर्ती हुए थे. बाद में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनके संपर्क में आए सभी स्टाफ की जांच शुरू कर दी गई है. सभी 150 लोगों के टेस्ट किए जाएंगे. मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से भी बयान आ गया है जिसमें कहा गया है कि कुल 39 लोगों को हॉस्पिटल के ही क्वारनटीन सेंटर में दाखिल किया गया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मैक्स हॉस्पिटल ने अपने बयान में कहा है, कुछ दिन पहले ह्रदय रोग के दो मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे जिन्हें कोविड-19 का पॉजिटिव पाया गया है. इनके संपर्क में आए 39 हेल्थकेयर वर्कर्स को हॉस्पिटल के ही अलग आइसोलेटेड विंग में क्वारनटीन किया गया है. इन सभी स्टाफ में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. इनके संपर्क में आने के पांचवें दिन टेस्ट किया जाएगा. यह तारीख 14 अप्रैल को पड़ेगी, जिस दिन इनकी जांच की जाएगी.

साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में 154 कर्मचारी काम कर रहे हैं. इनमें किसी को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है. हॉस्पिटल ने अपने बयान में कहा, सभी कर्मचारी अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं और हॉस्पिटल में ही ठहरते हैं ताकि इनके परिवार को कोरोना का जोखिम नहीं उठाना पड़े. इन स्वास्थ्य कर्मचारियों में किसी को क्वारनटीन नहीं किया गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement