छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में ट्रैफिक पुलिस ने सिविक सेंस और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नई पहल की है. इसके तहत एक ई-रिक्शा का उपयोग किया जा रहा है, जिसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है. यह ई-रिक्शा भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक नियमों को समझाने और पार्किंग संबंधी समस्याओं को हल करने में मदद कर रहा है, जहाँ बड़ी पुलिस गाड़ियाँ नहीं पहुँच पातीं.