छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का भनपुरी क्षेत्र, जो पूरे रायपुर और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है, वहाँ की सड़कें बदहाल हैं. इस क्षेत्र में कई छोटे और मध्यम उद्यम स्थित हैं, जहाँ से माल ढुलाई का काम होता है. यहाँ की सड़कों पर गहरे गड्ढे हैं और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. व्यापारियों का कहना है कि वे मुनाफे से ज्यादा सड़कों के गड्ढों से जूझ रहे हैं.