केंद्रीय मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के कॉलेज की नींव रखी जाएगी. यह कॉलेज 40 एकड़ में ₹400 करोड़ की लागत से बनेगा, जो राज्य में आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए मील का पत्थर साबित होगा. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में उन्नत फॉरेंसिक सुविधाओं की कमी है, जिससे अपराधों की जाँच और डीएनए परीक्षण में देरी होती है, लेकिन इस यूनिवर्सिटी से कौशल विकास होगा और जांच प्रक्रिया में तेजी आएगी.