छत्तीसगढ़ के दो चर्चित आईएएस कम्पलसरी रिटायरमेंट पर भेजे गए

केन्द्र सरकार ने इंडियन एडमिंस्ट्रेशन सर्विस के बैच 1988 के अफसर बीएल अग्रवाल और 1986  बैच के अजय पाल सिंह को कम्पलसरी रिटायरमेंट दे दिया है.  हाल ही में बीएल अग्रवाल के यहां CBI  ने छापा मारा था. CBI  ने एक मामले के निपटारे के लिए उसके ही एक अफसर को घूस देने की पेशकश  के मामले में बीएल अग्रवाल के करीबी रिश्तेदार से लाखों की रकम भी बरामद की थी.

Advertisement
आईएएस रिटायरमेंट आईएएस रिटायरमेंट

सुनील नामदेव

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

केन्द्र सरकार ने इंडियन एडमिंस्ट्रेशन सर्विस के बैच 1988 के अफसर बीएल अग्रवाल और 1986  बैच के अजय पाल सिंह को कम्पलसरी रिटायरमेंट दे दिया है.  हाल ही में बीएल अग्रवाल के यहां CBI  ने छापा मारा था. CBI  ने एक मामले के निपटारे के लिए उसके ही एक अफसर को घूस देने की पेशकश  के मामले में बीएल अग्रवाल के करीबी रिश्तेदार से लाखों की रकम भी बरामद की थी. करीब तीन माह तक जेल की हवा खाने के बाद बीएल अग्रवाल को हाल ही में दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने जमानत पर रिहा किया.

Advertisement

आईएएस अधिकारी बीएल अग्रवाल प्रिंसिपल सेक्रेट्री के पद पर थे. वे हायर एजुकेशन, स्वास्थ्य, एग्रीकल्चर सहित कई और विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. CBI  ने जिस वक्त उन पर शिकंजा कसा था उस दौरान वे राजस्व और हायर एजुकेशन विभाग में बतौर प्रिंसिपल सेक्रेट्री तैनात थे.

दूसरे सीनियर आईएएस अधिकारी अजय पाल सिंह खराब एसीआर के चलते सेवा से बाहर किए गए. वे भी टूरिज्म, कृषि उत्पादन और सामान्य प्रशासन जैसे विभागों में प्रिंसिपल सेक्रेट्री पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे बस्तर में अपनी महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए थे. अपनी पत्नी के साथ मारपीट और घरेलू हिंसा को लेकर होने वाली शिकायतों को लेकर भी वे सुर्खियों में थे. हालांकि, इन दोनों ही अफसरों ने उनके कम्पलसरी रिटायरमेंट के फैसले को अदालत में चुनौती देने का ऐलान किया है.

Advertisement

कार्मिक मंत्रालय की ओर से दोनों अफसरों को सर्विस रिव्यू कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अनिवार्य सेवानिवृति दी गई है. इसमें पूवर परफॉर्मेंस और बैड सर्विस रिकॉर्ड को आधार बनाया गया है. हाल ही में देश के जिन आठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को कम्पलसरी रिटायरमेंट दिया गया है उनमें से अकेले पांच छत्तीसगढ़ के हैं.  इनमे तीन आई.पी.एस. और दो आई.ए.एस. शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement