छत्तीसगढ़: मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ कल SC में सुनवाई

मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का यह मामला बिलासपुर हाई कोर्ट ने तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया था. हाई कोर्ट में जस्टिस गौतम भादुड़ी की बेंच ने लम्बे समय तक इस मामले की सुनवाई की थी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

छत्तीसगढ़ के कद्दवार मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की सुनवाई कल यानी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी. बता दें कि जस्टिस एनवी. रमन और जस्टिस अब्दुल नजीर की बेंच इस अपील की सुनवाई करेगी.

आप को बता दें कि इससे पहले मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का यह मामला बिलासपुर हाई कोर्ट ने तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया था. हाई कोर्ट में जस्टिस गौतम भादुड़ी की बेंच ने लम्बे समय तक इस मामले की सुनवाई की थी. लेकिन जब मामला फैसले की तरफ बढ़ा तब उन्होंने अचानक इसे तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया था.     

Advertisement

बता दें कि याचिकार्ता मंजीत बल और कृष्ण कुमार ने इसे आधार बनाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी.  उन्होंने मांग की है कि CBI या सुप्रीम कोर्ट की देख रेख में ही इस मामले की जांच हो. करीब 300 पन्ने के ब्योरे में याचिकार्ता ने मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई सबूत अदालत को सौंपे है.

उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से मंत्री अजय चंद्राकर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए चल अचल संपत्ति अर्जित की है. इसमें मंत्री के परिजनों के अलावा उन लोगों का भी हवाला दिया गया है, जिनके नाम बेनामी संपत्ति में दर्ज कराई गई है. फिलहाल राजनीतिक गलियारे में, सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका चर्चा का विषय भी बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement