छत्तीसगढ़: कुंकुरी में बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर को मां को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

कुंकुरी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर में एक बेटे ने विवाद के बाद अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच किसी पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा बढ़ गया था. गुस्साए बेटे ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मां को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर मां को मौत के घाट उतारा (Photo: Representational) बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर मां को मौत के घाट उतारा (Photo: Representational)

सुमी राजाप्पन

  • जशपुर ,
  • 26 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

छत्तीसगढ़ के कुंकुरी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.  यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है.

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार, मां और बेटे के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी बेटे जीत राम यादव ने गुस्से में आकर अपनी मां गुल्ला बाई पर कुल्हाड़ी से कई वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी ने शव को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की.

बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर मां को मार डाला

आसपास मौजूद लोग इस खौफनाक मंजर को देखकर सहम गए और किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की. सूचना मिलते ही कुंकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि विवाद की असली वजह पता चल सके. इह घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है. लोग हैरान हैं कि विवाद इस हद तक बढ़ सकता है कि एक बेटा अपनी ही मां की जान ले ले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement