ट‍िकट नहीं म‍िलने पर रेणु जोगी छोड़ सकती हैं कांग्रेस का दामन

कांग्रेसी नेताओं को आशंका है कि कोटा विधानसभा सीट से टिकट दिए जाने का दबाव बनाने के लिए जोगी खेमे की ओर से नामांकन फॉर्म खरीदा गया है. उनके मुताबिक कांग्रेस को मैसेज देने की कोशिश की गई है कि यदि उन्हें कोटा विधानसभा सीट से टिकट नहीं दी गई तो वो पार्टी छोड़ देंगी.

Advertisement
रेणु जोगी ( Photo: aajtak) रेणु जोगी ( Photo: aajtak)

सुनील नामदेव / श्याम सुंदर गोयल

  • रायपुर ,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने आख़िरकार जनता कांग्रेस जोगी का हाथ थाम लिया है. हालांकि जोगी कांग्रेस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. शनिवार को रेणु जोगी की ओर से कोटा विधानसभा सीट से नामांकन फॉर्म खरीदा गया है.  उधर कांग्रेस ने भी रेणु जोगी के पाला बदलने की कोशिश को बिल्कुल भी तूल नहीं दिया है.

Advertisement

कांग्रेस के सीएम इन वोटिंग और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा है कि रेणु जोगी असमंजस में हैं. वो यह फैसला नहीं कर पाई हैं कि कांग्रेस में बनी रहें या फिर किसी दूसरे दल में प्रवेश करें. कांग्रेसी नेताओं को आशंका है कि कोटा विधानसभा सीट से टिकट दिए जाने का दबाव बनाने के लिए जोगी खेमे की ओर से नामांकन फॉर्म खरीदा गया है. उनके मुताबिक कांग्रेस को मैसेज देने की कोशिश की गई है कि यदि उन्हें कोटा विधानसभा सीट से टिकट नहीं दी गई तो वो पार्टी छोड़ देगीं. फ़िलहाल जोगी कांग्रेस की ओर से रेणु जोगी के नामांकन फॉर्म खरीदी के मामले ने राजनीति गरमा दी है.

किसी भी जानकारी से इनकार

उधर रेणु जोगी ने नामांकन फॉर्म खरीदे जाने संबधी किसी भी जानकारी से इनकार किया है. उन्होंने कहा, " न ही मैंने कोई फॉर्म लिया है और न ही किसी से कहा है कि फॉर्म लो. इस बारे में मुझसे कई लोग पूछ रहे है लेकिन यह मेरी जानकारी में नहीं है." उधर कांग्रेस ने कोटा विधानसभा सीट से शैलेश पांडे पर विभोर सिंह का नाम पैनल में रखा है. विभोर सिंह ने हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी के पद से त्यागपत्र दिया है जबकि शैलेश पांडे शिक्षा के क्षेत्र से आते हैं.

Advertisement

कांग्रेस में लगातार घटता जा रहा है रेणु जोगी का प्रभाव  

कुछ दिनों पूर्व राजनैतिक गलियारों से खबर आई थी कि रेणु जोगी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम सकती है लेकिन यह खबर परवान नहीं चढ़ पाई. रेणु जोगी लगातार तीन बार कोटा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. तीनों ही बार उनकी जीत का अंतर कम होता चला गया. पिछले विधानसभा चुनाव में वो महज ढाई हजार वोटों से जीती थीं. इसके बाद उन्हें कांग्रेस ने विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष के पद पर नियुक्ति दी थी.

नामांकन पत्र खरीदकर आखिरी दांव खेला

अजित जोगी के जनता कांग्रेस के गठन के बाद से कांग्रेस यह मान कर चल रही थी कि एक न एक दिन वो भी इस दल में शामिल हो जाएंगी.  लगभग साल भर पहले कांग्रेस ने उन्हें झटका देते हुए इस पद से हटा दिया और विधायक कवासी लखमा को उपनेता प्रतिपक्ष की जवाबदारी सौंप दी थी. राजनीति के जानकार मानते है कि कांग्रेस की टिकट पाने के लिए रेणु जोगी ने जनता कांग्रेस जोगी की ओर से नामांकन पत्र खरीदकर आखिरी दांव खेला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement