घर में चल रही सगाई में पहुंची पुलिस, रस्में पूरी किए बिना ही लौटे लड़के वाले

बिलासपुर में एक परिवार ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके घर में बेटी की सगाई की रस्में चल रही थी. तभी पुलिस उनके घर पहुंची और अवैध शराब बेचने का आरोप लगाते हुए घर की तलाशी लेने लगी. जब परिजनों का इसका विरोध किया तो घर की महिलाओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई.

Advertisement
महिलाओं ने पुलिस पर लगाए बदसलूकी के आरोप महिलाओं ने पुलिस पर लगाए बदसलूकी के आरोप

सुमी राजाप्पन

  • बिलासपुर ,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस पर महिलाओं के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगा हैं. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस अवैध शराब बेचने का आरोप लगाते हुए उस घर में घुसी. जहां लड़की की सगाई की रस्में चल रहीं थी. एसआई और आरक्षी ने जमकर हंगामा मचाया और महिलाओं के साथ मारपीट की. जिसकी वजह से लड़के वालों को रस्म पूरी किए बिना ही लौटना पड़ा. 
 
यह घटना बिल्लीबंद गांव की है, यहां रहने वाले सुरेश लहरे की बेटी की रविवार को सगाई थी. तखतपुर क्षेत्र से वर पक्ष के लोग गांव पहुंचे थे. रात करीब साढ़े आठ बजे सगाई की रस्म अदायगी हो रही थी. तभी कोटा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सिदार दो आरक्षकों के साथ सुरेश लहरे के घर पहुंचे. इन्होंने घर में अवैध शराब रखने और बेचने का आरोप लगाया और तलाशी शुरू की. पुलिसकर्मियों की अजीब हरकतों को देखकर परिवार ने विरोध किया, तो सब इंस्पेक्टर और आरक्षकों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. 

Advertisement

इधर, सगाई कार्यक्रम के बीच पुलिस के इस रवैए से नाराज ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी. जिसे देखकर पुलिसकर्मियों ने थाने के अतिरिक्त बल बुला लिया और परिवारवालों को धमकाने लगे. इसके बाद परिवारवालों ने थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा के साथ ही पुलिस अफसरों से शिकायत की. 

वहीं इस मामले पर एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि पुलिस उस घर में अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत मिली थी. जिस पर कार्रवाई की गई थी. जब भी ऐसे मामलों पर पुलिस एक्शन लेने पहुंचती है तो महिलाओं द्वारा किसी ना किसी बहाने से विवाद शुरू कर देती है. पुलिस को देखकर महिलाओं ने देसी शराब और लहान के डब्बों को बहाना शुरू कर दिया इस पर पुलिस वालों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो विवाद बढ़ गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement