Mahtari Vandan Yojana: योजना लागू भी नहीं… पैसे लेकर भरवाने लगे फॉर्म, प्रशासन ने सील किया चॉइस सेंटर

छत्तीसगढ़ में चुनकर आई नई भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना को शामिल किया था. इसके तहत हितग्राही महिलाओं को 12 हजार रुपये मिलने हैं. मगर, अभी तक यह योजना लागू भी नहीं की गई है, जबकि चॉइस सेंटर में 30-30 रुपये लेकर महिलाओं से फार्म भरवाए जा रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने फॉर्म जब्त कर सेंटर को सील कर दिया है.  

Advertisement
चॉइस सेंटर को सील कर फॉर्म जब्त कर लिए गए हैं. चॉइस सेंटर को सील कर फॉर्म जब्त कर लिए गए हैं.

सुमित सिंह

  • अंबिकापुर ,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से पैसे लेकर फॉर्म भरवाए जा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार ने चॉइस सेंटर को सील कर दिया. दरअसल, यह योजना अभी लागू भी नहीं हुई है और 30-30 रुपये लेकर इसके फॉर्म भरवाए जा रहे थे.

महतारी वंदन योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं रोजाना यहां फॉर्म भरने आ रही थीं. गुरुवार को चॉइस सेंटर में भीड़ देख तहसीलदार वहां रुकी और भीड़ की वजह की जानकारी ली. महतारी वंदन के फॉर्म देख देख तहसीलदार के होश उड़ गए. 

Advertisement

दरअसल, यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी लागू भी नहीं की है, उसका फॉर्म भरवारा जा रहा है. तत्काल तहसीलदार ने महतारी वंदन योजना के फॉर्म को जब्त कर वहां उपस्थित महिलाओं के बयान दर्ज किए. चॉइस सेंटर को सील करते हुए उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. 

अंबिकापुर शहर सीमा से लगे दरिमा थाना क्षेत्र में आराध्या चॉइस सेंटर का संचालक शिव गुप्ता पिछले कुछ दिनों से महतारी वंदन योजना का फॉर्म पैसे लेकर भरवारा रहा था. योजना के फॉर्म भरने की बात धीरे-धीरे आसपास के क्षेत्र में फैल गई. इसके बाद रोजाना काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं यहां पहुंचने लगीं. इसकी जानकारी प्रशासन को मिली. 

नायब तहसीलदार ने लिए महिलाओं के बयान 

नायब तहसीलदार अंकिता पटेल की टीम मामले की जांच करने के लिए आराध्या चॉइस सेंटर पहुंची. वहां सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की भीड़ लगी थी, जो फॉर्म भरने आई थीं. मौके पर महतारी बंधन योजना के नाम पर सैकड़ों की संख्या में फॉर्म मिले. 

Advertisement

इसमें महिलाओं का फोटो लगा हुआ था और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था. फॉर्म में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं लिखी गई थी. तहसीलदार अंकिता पटेल ने चॉइस सेंटर के संचालक और महिलाओं का बयान लिया. महिलाओं ने बताया कि चॉइस सेंटर का संचालक 30-30 रुपए लेकर फॉर्म भरवा रहा है. 

भाजपा के घोषणा पत्र में थी महतारी वंदन योजना 

बताते चलें कि महतारी वंदन योजना भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल योजना है. इसमें महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये दिए जाने हैं. इसके लिए अब तक शासन द्वारा हितग्राहियों और पंजीयन की स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. ऐसे में योजना के नाम पर फॉर्म भरवाने और पैसे लेने की ठगी की श्रेणी माना जा रहा है. नायब तहसीलदार ने कहा कि मामले की जांच के पास आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement