तालाब के किनारे IPS ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, झूमने लगे सभी, देखें Video

राजधानी रायपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां छत्तीसगढ़ पुलिस के AIG डांस करते हुए लोगों को फिट रहने का गुरुमंत्र दे रहे हैं. AIG संजय शर्मा ने तलाब किनारे सीटी मार सीटी मार गाने पर युवओं के साथ जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर लोग AIG के इस हुनर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
AIG संजय शर्मा डांस के जरिए दे रहे फिटनेस का मंत्र AIG संजय शर्मा डांस के जरिए दे रहे फिटनेस का मंत्र

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर ,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक पुलिस अधिकारी जमकर डांस कर रहा है. दरअसल यह वीडियो एक फिटनेस सेशन का है, जहां AIG संजय शर्मा जमकर डांस कर लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. संजय शर्मा का कहना है कि फिटनेस से बढ़कर कुछ नहीं है. हर किसी को नियमित रूप से एक्सरसाइज करनी चाहिए. 

Advertisement

यह वीडियो वीडियो रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास का है. तालाब के किनारे AIG संजय शर्मा सीटी मार सीटी मार गाने डांस करते हुए अपने खास अंदाज में डांस स्टेप्स और मूव्स करते नजर आए. 

 

वहां पर मौजूद कई लड़के और लड़कियां भी उनके साथ ताल से ताल मिला रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोग  AIG के इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

बता दें, AIG का ये डांस एक म्यूजिक फिटनेस सेशन था.  जिसे  AIG संजय शर्मा लीड कर रहे थे.  AIG जिस डांस फार्म को कर रहे हैं, उसे ऐरोबिक का एक डांस फार्म जुम्बा कहते हैं. इसे युवा काफी पसंद करते हैं. जुम्बा को फिटनेस ट्रैनिंग का अहम हिस्सा माना जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement