छत्तीसगढ़: बस्तर के जंगलों में मिला दुर्लभ जीव, सोचने-समझने की क्षमता इंसानों जैसी

बस्तर के जंगलों से ग्रामीणों को एक दुर्लभ प्रजाति का जीव मिला. इस जीव के सोचने-समझने की क्षमता बिल्कुल इंसानों जैसी है. बताया जा रहा है कि यह जीव बेहद खूंखार, निडर, बुद्धिमान और चालाक माना जाता है. यह संसार के संरक्षित जीवों में से एक है. वन विभाग की टीम ने इस दुर्लभ प्रजाति के जीव को अपने कब्जे में लिया है.

Advertisement
बस्तर के जंगलों में मिले दुर्लभ जीव को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है. बस्तर के जंगलों में मिले दुर्लभ जीव को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है.

aajtak.in

  • कांकेर,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:53 AM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक दुर्लभ प्रजाति का जीव मिला है. दुधावा वन परिक्षेत्र के जंगलों में अनोखे जानवर को देखकर ग्रामीण भी हैरान हैं. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने दुर्लभ जीव को अपने संरक्षण में लिया है.

वन विभाग के मुताबिक उन्हें कोटलभट्ठी गांव के पास सड़क किनारे एक दुर्लभ जानवर देखे जाने की जानकारी मिली थी. वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो वह भी हैरत में पड़ गई. दरअसल, ग्रामीणों ने जिस जीव को पकड़कर वन अमले को सौंपा, वह कोई आम जानवर नहीं बल्कि दुनिया का सबसे निर्भीक जानवर माना जाने वाला हनी बेजर था.

Advertisement

हनी बेजर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में ‘मोस्ट फियरलेस क्रीचर‘ के नाम से दर्ज है. यह जीव बेहद खूंखार, निडर, बुद्धिमान और चालाक माना जाता है. यह संसार के संरक्षित जीवों में से एक है. 

वन विभाग की टीम ने हनी बेजर को अपने कब्जे में लिया है. उसकी देखभाल की जा रही है. बिज्जू प्रजाति के इस जीव की संख्या बीते डेढ़ दशक में तेजी से कम होने के कारण इसे विलुप्त वन्यजीवों की श्रेणी में रखा गया है. बस्तर के कांकेर क्षेत्र में दुर्लभ जीव हनी बेजर पहली बार दिखाई दिया है.

वन विभाग के अफसरों के मुताबिक हनी बेजर मस्टेलिडाए कुल और मेलिवोरा प्रजाति का है. इस जीव का शिकार खाल, फर, कॉस्मेटिक के कारण किया जाता है. कांकेर के जिस कोटलभट्टी के जंगल में यह दुर्लभ वन्य प्राणी मिला है, वह इलाका कांकेर, कोंडागांव और धमतरी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसी जंगल के पास में ही सीतानदी अभ्यारण्य होने से उस क्षेत्र से ही इस जानवर के आने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement

दुनिया का सबसे निडर जानवर

हनी बेजर को संसार का सबसे निडर और खूंखार जानवर माना जाता है. आकार में छोटा होने के बावजूद भी यह मांसाहारी जानवर अपने आक्रामक और क्रूर रक्षात्मक क्षमता वाली प्रकृति के लिए प्रसिद्ध है. इसी खासियत की वजह से इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. यह जानवर शेर और हाईना जैसे कई बड़े शिकारी जानवरों से भी लड़ने की क्षमता रखता है.

बुद्धिमान-चालाक होता है ये जीव

हनी बेजर बेहद खूंखार, निडर होने के साथ ही बुद्धिमान और चालाक भी होता है. ये बिल्कुल इंसानों की तरह सोचने की क्षमता रखता है. इसे किसी कमरे में बंद कर देने पर भी यह दरवाजे की कुंडी खोलकर, पत्थर या डंडे के सहारे दीवार पर चढ़कर भाग जाता है. ये जमीन खोदकर सुरंग बनाकर भागने में भी माहिर है. फिलहाल फॉरेस्ट विभाग इसे अपने संरक्षण में रख परीक्षण कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement